Skip to main content

IPS KAISE BANE? WHO CAN APPEAR FOR IPS EXAM – जानिए IPS OFFICER BANNE KE LIYE KYA KARNA CHAHIYE विस्तार में!





IPS Kaise Bane? Who Can Appear For IPS Exam – जानिए IPS Officer Banne Ke Liye Kya Karna Chahiye विस्तार में!


हेलो दोस्तों Hindi gyan technology में आपका स्वागत है| आज हम आपको बतायेंगे की IPS कैसे बने और इसके साथ-साथ आज हम आपको IPS Ki Eligibility और IPS Ki Salary कितनी होती है यह भी बतायेंगे| हमने हमारी पिछली पोस्ट में बताया की Aadhar Card Kya Hai उम्मीद है वो पोस्ट आपको पसंद आई होगी|
Goverment Job की चाहत तो हर किसी को होती है| हर इन्सान यही सोचता हे की कितना अच्छा हो जाये अगर उसकी सरकारी नौकरी लग जाये और सोचे भी क्यों ना, Goverment Jobs में फायदे ही बहुत सारे होते है|
Goverment Jobs न केवल आपको एक Job Security बल्कि अच्छी Salary, Power, Pension और भी बहुत सारे फायदे आपको सरकार की तरफ से मिलते है| इसके साथ ही समाज में आपको एक अच्छा स्थान भी मिलता हे लोग आपको एक अच्छी नजर से देखते है.
हम हमेशा यही कोशिश करते हे की आपको बेहतर से बेहतर जानकारी मुहैया करवाए इसलिए हमने IPS Kaise Bane In Hindi की ज्यादा से ज्यादा जानकारी निकालने के लिए हमने कई Subject Expert से बात की है और कई सारे Institutes पर विजिट किया है| तो आइये हम आपको इस पोस्ट में बताते हे की IPS Kya Hai (What Is IPS Officer). और IPS Ke Liye Kya Padhe.

    प्रशासनिक पदों की नियुक्ति के लिए Upsc कई तरह की Civil Service Exam करवाती हे जेसे IPS, IRS, IAS, IFS इस तरह की Exam को क्लियर करने के बाद ही आप Police Officer बन सकते हे|
    कुछ Candidates तो IPS Examination की बात करने से भी डरते हे, वे सोचते हे की हम इस तरह की Exam को कभी भी Crack नही कर पाएंगे, हालाकि ये परीक्षा UPSC द्वारा हर साल आयोजित करवाई जाती है और लाखो Candidates इसमें भाग लेते है लेकिन कुछ ही लोग इसमें सफल हो पाते है|

    IPS Kaise Bane

    लेकिन आपको हिंदी की एक कहावत कभी नही भूलना चाहिए की मन से हारे हार और मन से जीते जीत| अगर आप ठान ले, तो आप अपने जीवन में कुछ भी हासिल कर सकते है| तो चलिए हम आपको बताते हे की IPS Exam की तैयारी केसे करे और केसे अपने सपनो को पंख दे|

    IPS Full Form

    INDIAN POLICE SERVICE
    IPS Exam क्लियर करने के बाद ही आप Police Officer बन सकते है.

    Who Can Appear For IPS Exam

    IPS Qualification:

    Education:

    यदि आपने किसी भी मान्यता प्राप्त University से ग्रेजुएशन किया हे तो आप इस Exam में बेठ सकते है| Final Year के स्टूडेंट्स भी इस Exam में बेठ सकते है|

    Nationality:

    IPS Exam में बेठने के लिए आपका भारतीय होना हे, लेकिन, अगर आप भूटान या नेपाल के नागरिक हे तब भी आप इस Exam में बेठ सकते है|

    IPS Age Limit

    IPS Exam में बेठेने के लिए कम से कम 21 वर्ष का होना जरुरी है|
    • General Category Candidates के लिए Maximum Age Limit 30 Years रखी गई हे, और Number Of Attempts 04 रखे गए है|
    • Obc Category Candidates के लिए Maximum Age Limit 33 Years रखी गई हे, और Number Of Attempts 07 रखे गए है|
    • Sc/St Category Candidates के लिए Age Limit 35 Years रखी गई हे, और Number Of Attempts Unlimited रखे गए है|

    IPS Physical Requirements

    इस Exam को Qualify करने के लिए पुरुष की लम्बाई 165 Cm होना चाहिए, Sc/St पुरुष उम्मीदवारों के लिए ये 160 Cm है| महिलाओ की लम्बाई 150 Cm होना चाहिए, Sc/St महिलाओ उम्मीदवारों के लिए ये 160 Cm है|

    Chest:

    IPS के लिए Male Candidates की छाती कम से कम 84 Cm होना चाहिए वही Female Candidates के लिए 79 Cm है|

    Eye Sight:

    Healthy Eyes का Vision 6/6 या 6/9 होना चाहिए और कमजोर आंखों का विज़न 6/12 और 6/9 होना चाहिए|
    अब हम आपको बताने जा रहे हे की IPS Exam की तैयारी केसे करे (How To Prepare Yourself For IPS Exam).

    IPS Exam की तैयारी केसे करे

    IPS की तैयारी के लिए लगन और इच्छा शक्ति के अलावा समय भी देना पढता है| अगर आपने IPS बनने का मन बना ही लिया हे तो आप 8 से 10 घंटे की पढाई के लिए तैयार हो जाइये|

    IPS Officer Banne Ke Liye Kya Karna Chahiye

    केवल किताबी ज्ञान से ही आप ये परीक्षा पास नही कर सकते, आपको हमेशा Current Affairs और General Knowledge से Updated रहना पढ़ेगा, अपने Ga और Gk को बढाने के लिए आपको रोजाना न्यूज़ पेपर पढना पढ़ेगा, इसके साथ ही आप डेली टीवी न्यूज़ देख कर भीं अपना ज्ञान बढ़ा सकते है|
    कोशिश करे की आप राजनीती, खेल जगत, विज्ञान, और भी दुनिया और देश में चल रही गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर रखे| IPS Ke Liye Subject की तैयारी अच्छे से करे और IPS Syllabus को ध्यान में रख कर तैयारी करे|
    निचे दिए गए विषयों पर अधिक ध्यान दे|
    • आर्थिक और सामाजिक विकास (सस्‍टेनेबल डेवलपमेंट, गरीबी, जनसंख्‍या),
    • भारतीय इतिहास और भारतीय राष्‍ट्रीय आंदोलन,
    • भारत और विश्‍व का भूगोल,
    • इनवायरमेंटल इकोलॉजी,
    • बायो-डायवर्सिटी,
    • क्‍लाइमेट चेंज और जनरल साइंस जैसे विषयों से ऑब्‍जेक्टिव सवाल पूछे जाते हैं,
    • राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय करंट अफेयर्स,
    • भारतीय राजतंत्र और गवर्नेंस (संविधान, पॉलिटिकल सिस्‍टम, पंचायती राज, पब्लिक पॉलिसी)
    IPS के लिए एक अच्छी संस्था ज्वाइन करे और सेल्फ स्टडी पर फोकस करे, महत्वपूर्ण समाचार को आप कलेक्ट भी कर सकते है|

    IPS Ki Salary

    इसमें भी पद के हिसाब से वेतन दिया जाता है:
    • Deputy Superintendent Of Police की Salary 15,600-39,100 तक होती हे, और उनका Grade Pay Of 5,400 होता है|
    • Additional Superintendent Of Police की Salary 15,600-39,000 तक होती हे, और उनका Grade Pay 6,600 होता है|
    • Superintendent Of Police की Salary 15,600-39,000 तक होती हे, और उनका Grade Pay 7,600 होता है|
    • Senior Superintendent Of Police की Salary 15,600-39,100 तक होती हे, और उनका Grade Pay 8,700 होता है|
    • Deputy Inspector General Of Police की Salary 37,400-67,000 तक होती हे, और उनका Grade Pay 8,900 होता है|
    • Inspector General Of Police/Joint Commissioner Of Police की Salary 37,400-67,000 तक होती हे, और उनका Grade Pay 10,000 होता है|
    • Additional Director General Of Police की Salary 37,400-67,000 तक होती हे, और उनका Grade Pay 12,000 होता है|
    • Director General Of Police की Salary 80,000 Inr (Consolidated), और इनका कोई Grade Payment नहीं होता है|
    इसके अलावा भी सरकार की तरफ से कई सारे Benifits एक IPS Officer को मिलते है|

    IPS Exam Pattern

    जेसा की हमने आपको बताया की IPS Exam Upsc के द्वारा आयोजित करवाई जाती हे, Upsc दो भागो में IPS की Exam लेती हे जो की इस प्रकार है|

    Preliminary Exam

    प्रेलिमिनरी एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते हे, इस एग्जाम में 2 पेपर होते हे और दोनों ही पेपर 200-200 मार्क्स के होते है| इस एग्जाम को क्लियर करने के बाद ही आप Main Exam में बेठ सकते हो|

    Main Exam

    मैंन एग्जाम प्रेलिमिनरी एग्जाम से जटिल होती है| इसमें लिखित परीक्षा के साथ Interview भीं लिया जाता है| Main Exam में टोटल 9 पेपर होते है|

    Interview

    Preliminary Exam और Main Exam को क्लियर करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता हे, इंटरव्यू एक पेनल के द्वारा लिया जाता हे जिसकी अवधि तक़रीबन 40 से 45 मिनट की होती है| इंटरव्यू क्लियर करने के बाद ही आपको ट्रेनिंग पे भेजा जाता है| और Candidate के कुछ वेरिफिकेशन करने के बाद पोस्ट उसे दे दी जाती है|

    Final Words

    तो इस पोस्ट में हमने आपको बताया की IPS Kya Hai, IPS Ki Salary और IPS Qualification तो अब तो आप समझ ही गए होंगे की IPS Banne Ke Liye Kya Karna Hoga. आशा करते हे की ये पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी|
    याद रखे की IPS क्लियर करना कठिन हे लेकीन नामुमकिन नही| अगर आप लगन से कोई भी कार्य करोगे तो देर सवेर आपको सफलता जरुर मिलेगी|
    अगर आपको IPS से जुडी हुई अन्य कोई जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट सेक्शन में बताइए और अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हे तो इसे जरुर Share कीजिये| अगली Post के साथ आपसे फिर मुलाकात होगी|


    Comments

    1. Nice Information sir aapne bahut achhi tarah samjhaya hai police Inspector ke bare me
      *Police inspector कैसे बने* ?

      ReplyDelete

    Post a Comment

    Popular posts from this blog

    jio phone ka password kaise tode जिओ फ़ोन का पासवर्ड कैसे तोड़े

    Facebook Page Kaise Banaye? – जाने फेसबुक पेज बनाने के फायदे क्या होते है!

    Facebook Ko Instagram Se Kaise Connect Kare? – जानिए Facebook Se Instagram Par Account Kaise Banaye के बारे में!