Skip to main content

SBI PO EXAM KYA HAI? सरकारी बैंक में PO कैसे बने? – BANK PO से जुड़ी सारी जानकारी हिंदी में!


SBI PO Exam Kya Hai? सरकारी बैंक में PO कैसे बने? – Bank PO से जुड़ी सारी जानकारी हिंदी में!

नमस्कार दोस्तों Hindi gyan technology में आपका स्वागत है | पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया की Facebook Par Kisi Ko Block Or Unblock Kaise Kare, आज हम आपको SBI Exam से जुडी पूरी जानकारी देंगे, Bank Po Kya Haiसरकारी बैंक में पीओ कैसे बने, एसबीआई की पूरी जानकारी|
बेहतरीन Career के लिए Bank PO युवाओं के लिए शानदार Post है, यह पद Career, Salary, और प्रतिष्ठा की द्रष्टि से युवाओं के लिए शानदार है | Banking में Career बनाने की बात करे तो Bank में बहुत सी नौकरिया होती है, और जिसमे से Bank PO एक बेहतरीन पद है |
“भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)” भारत में एकमात्र ऐसी संस्था है ! जो युवाओं को बहुत ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराती है, बैंकिंग का क्षेत्र हमेशा से ही युवाओ को रोजगार प्रदान करता रहा है |

    यह संस्था बहुत से बड़े स्तर पर परिक्षाए आयोजित करवाती है ! भारतीय स्टेट बैंक की शाखाये देश में प्रत्येक स्तर पर जगह-जगह पर फैली है, आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएगे की Sbi Exam क्या होती है, इसके लिए क्या Qualification होना चाहिए, Age Limit क्या होनी चाहिए, इसके लिए क्या Eligibilty होना चाहिए, तो आइये जानते है हमारे इस Article में Sbi Exam की पूरी जानकारी |
    सबसे पहले हम यह जान लेते है की Bank Po Means क्या होता है, और बैंक पीओ फुल फॉर्म क्या होता है, इस शब्द का हिंदी में अर्थ “प्रमाणीकरण अधिकारी” होता है! जिसका Full Form English में “Probationary Officer’’ होता है|

    Bank Po Kya Hai

    Bank Po जिसे Probationary Officer कहते है, यह पद बैंक में Junior Manager या Assitant Manager की तरह ही होता है, Bank में यह पद बहुत ही प्रतिष्ठित होता है|

    Bank PO Full Form

    PROBATIONARY OFFICER (प्रमाणीकरण अधिकारी)
    यह संस्था 3 चरणों में परीक्षा आयोजित करवाती है –
    1. Preliminary Exam
    2. Main Exam
    3. Group Discussion And Interview

    सरकारी बैंक में पीओ कैसे बने और इसकी तैयारी कैसे करे

    बैंक में पीओ बनने के लिए आपको सही जानकारी पता होना चाहिए जैसे बैंक पीओ के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होना चाहिए और बैंक पीओ की एग्जाम का पैटर्न कैसा होता है |
    जरूर पढ़े: English Bolna Aur Padhna Kaise Sikhe? – 5 सरल और आसान तरीको से केवल कुछ दिनों में अंग्रेजी बोलना सीखिए!

    Bank PO Ke Liye Eligibility

    • किसी भी बैंक में पीओ के पद के लिए Apply करने के लिए Candidate की उम्र 18 से 30 वर्ष होना चाहिये, तथा ओबीसी वर्ग के लिए 3 साल की छुट है, एससी / एसटी वर्ग के लिए 5 साल की छुट है, और जनरल वर्ग के लिए 10 साल की छुट है |
    • Bank PO Ke Liye आपको किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना चाहिए, बैंक पीओ के लिए शैक्षिक योग्यता बीए, बीकॉम, बीएससी निर्धारित है तथा इंजीनियरिंग ग्रेजुएट भी Bank PO की परीक्षा दे सकते है! Bank PO Ke Liye आपका Graduation पूरा होना चाहिए, चाहे आपने किसी भी विषय में स्नातक किया हो |
    • Bank PO Ke Liye Qualification में ग्रेजुएशन होना जरुरी है तथा ग्रेजुएशन 55% प्रतिशत से पास होना जरुरी है |

    Bank PO Ki Salary / पीओ का वेतन

    आइये अब हम बात करते है “Bank PO Ki Salary” के विषय पर की Bank PO Ki Salary कितनी होती है |
    SBI PO की Salary अन्य बैंको की तुलना में सबसे अधिक होती है, इसके वेतन के बारे में जानना उतना ही जरुरी है, जितना आप इस नौकरी के बारे में जानते है ! इस पद के लिए क्या वेतनमान होना चाहिए इसकी जानकारी हम आपको हमारे इस पोस्ट में समझाएंगे |
    क्या आपने यह पोस्ट देखी: SSC Ki Taiyari Kaise Kare – बिना कोचिंग के कैसे करे एसएससी की तैयारी
    SBI PO की Basic Salary 23,700 होती है तथा 4 अन्य अग्रिम वृद्धि के साथ ही इसका प्रारंभिक वेतन 27,620 /- है |
    भारत सरकार के नियमो के द्वारा इसमें कुछ भत्ते भी शामिल किये गये है –
    चिकित्सा भत्ता
    • घर किराया भत्ता
    • महंगाई भत्ता
    • शहर प्रतिपूर्ति भत्ता
    • इन अग्रिम वृद्धि के साथ अधिकारी को मासिक वेतनमान प्राप्त होता है |

    बैंक पीओ के कार्य

    Bank PO का कार्य बहुत ही प्रभावशाली होता है, Bank PO की भूमिका बैंक में सबसे सर्वश्रेष्ठ होती है, यह अपना कार्य बहुत ही बेहतर तरीके से करता है, यहाँ पर हम आपको एसबीआई पीओ के कार्य के बारे में बताएँगे –
    • ऋण प्रदान करना

    Bank PO का एक कार्य यह भी होता है, वह ग्राहकों को ऋण प्रदान करता है, ऋण प्रदान करने के लिए क्या जरुरी कागज़, दस्तावेज होते है उसकी जांच करके ऋण दिया जाता है |
    • अन्य जानकारी रखना

    Bank PO को अन्य क्षेत्रो की जानकारी भी रखनी होती है, Loan, Marketing, Accounting, Finance आदि की जानकारी भी Bank PO को रखनी होती है |
    • ग्राहकों को सेवाए उपलब्ध करना

    Bank PO को ग्राहकों की सुविधाओं का भी ध्यान रखना होता है, जो उन्हें बैंकिंग सुविधाए उपलब्ध करता है, जैसे – ATM Card, Check Book, PassBook तथा ग्राहकों की समस्याओं, नकद लेनदेन के मामले, खाते को लेकर कोई समस्या आदि से सम्बंधित जानकारी देता है |

    SBI PO Recruitment / भर्तिया 2018

    भारतीय स्टेट बैंक में SBI PO के लिए अधिक से अधिक भर्तिया ( Recruitment ) निकलती है,भारतीय स्टेट बैंक में उम्मीदवारों को भर्ती के लिए कुछ प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, इन भर्ती के लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|
    इसकी परीक्षा 2 भागो में आयोजित की जाती है | प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा, प्रारंभिक परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा देनी होती है, मुख्य परीक्षा में जो उम्मीदवार चुने जाते है उन्हें इसके बाद में Group Discussion And Interview के लिए बुलाया जाता है |

    SBI PO Exam Pattern – SBI Syllabus

    English Language

    Bank Exam में PO की Exam के लिए English Language का ज्ञान होना जरुरी है, Sentence Correction, सामान्य अंग्रेजी, शब्दावली, Spelling Section आते है!

    Computer

    कम्प्यूटर विषय में कम्प्यूटर से सम्बन्धित कई प्रश्न आते है जैसे – कम्प्यूटर का इतिहास, MS-Office, MS Word, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर आदि !

    Current Affairs

    Current Affairs में भारतीय और अन्तरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान, खेलो के बारे में, बैंक के नियम, प्रतिदिन की घटनाओं को शामिल किया जाता है !

    Quantitativ Aptitude

    इस विषय में गणित पर आधारित प्रश्न पूछे जाते है, जैसे – साधारण ब्याज, प्रतिशत और औसत, समय और दुरी, लाभ – हानि आदि प्रश्न पूछे जाते है |

    Preliminary Exam (प्रारंभिक परीक्षा)

    Preliminary Exam, SBI Exam का First Phase है, जिसमे ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आते है, यह Exam Online होती है, इसका समय 1 घंटे का होता है यह Paper 3 भाग में होते है ! इस Exam में English Section से 30 Objective सवाल हल करना होते है, Quantitative Aptitude में 35 सवाल और रीजनिंग में भी 35 सवाल पूछे जाते है, और एक गलत जवाब के लिए 0.25 नंबर घटा दिया जाता है |

    MainExam (मुख्य परीक्षा)

    Main Exam, SBI Exam का Second Phase होता है, जो लोग Preliminary Exam Pass कर लेते है, वे लोग ये Exam देते है, यह Exam भी Online होती है, इसका निर्धारित समय 2 घंटे का होता है |
    यह पेपर 4 भाग में होते है, इस एग्जाम में Computer Section से 45 सवाल हल करने होते है, Data Analysis Section में 35 सवाल हल करने होते है, General Awareness में 40 सवाल हल करने होते है, English Language में 35 सवाल पूछे जाते है|

    Group Discussion And Interview / समूह चर्चा और साक्षात्कार

    SBI PO भर्ती प्रक्रिया का यह तीसरा व अंतिम चरण है, ( Group Discussion And Interview ), Preliminary Exam योग्यता परीक्षा होती है, तथा Main Exam और Interview चुने गये उम्मीदवारों का अंतिम चरण होता है, और इसके बाद इनकी अंतिम सूची तैयार होती है |
    पढना ना भूले: IAS क्या है or IAS Kese Bane? – IAS के लिए आयु, फुल फॉर्म, कार्य एवं IAS बनने की तैयारी से जुड़े आपके सभी प्रश्नों के उत्तर |
    इनके लिए 50 अंक होते है जिनमे से 20 अंक Group Discussion और 30 अंक Interview के लिए रखे जाते है,Group Discussion में कुछ 10-15 candidates होते है, हर एक Candidate को एक नंबर आवंटित किया जाता है, उसके बाद Group Discussion में वही Candidate होते है जो Interview में होते है|
    Group Discussion में सभी उम्मीदवार को एक टॉपिक दिया जाता है, जिस पर लिखने के लिए उन्हें थोडा टाइम दिया जाता है, उसके बाद उन्हें उस विषय पर 5 मिनट बोलना होता है, इसके बाद Interview होता है |
    चर्चा प्रारंभ होने से पहले आप अच्छे से सोच ले की आपको क्या बोलना है, कैसे बोलना है, आपको बिल्कुल विनम्र होकर बोलना चाहिए, चर्चा में की गई बात पर आप उनसे सवाल कर सकते है उनका खंडन कर सकते है|
    इससे साबित होगा की आपका चर्चा पर पूरी तरह से ध्यान था इससे आप उन्हें प्रभावित कर सकते है | इसी आधार पर आपका चयन किया जाता है| अपना Best देने की पूरी कोशिश कीजिये, और नकारात्मक विचारों से दूर रहिये और अपनी क्षमताओं के साथ तयारी करे |

    Conclusion

    दोस्तों आपको हमारी आज की ये पोस्ट कैसी लगी?, आज हमने आपको भारतीय स्टेट बैंक के बारे में अनेक जानकारिया दी की सरकारी बैंक में पीओ कैसे बनेबैंक पीओ फुल फॉर्म, Bank Po Means, Bank Po Ki Salary|
    आशा करते है की आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई होगी, तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमे जरुर बताइयेगा हमारी इस पोस्ट के बारे में और इस पोस्ट से Related कोई प्रश्न  हो तो वो भी पुछ सकते है|
    हमारी शुभकामनाये आपके साथ है, आप Sbi Exam में सफल हो| अलविदा दोस्तों अगली पोस्ट के साथ फिर मिलेंगे, इसी के साथ आपका दिन शुभ हो |

    Comments

    Popular posts from this blog

    DIGITAL MARKETING KYA HAI? DIGITAL MARKETING KAISE KARE? – DIGITAL MARKETING से जुडी सारी जानकारी हिंदी मे!

    SSC Ki Taiyari Kaise Kare – बिना कोचिंग के कैसे करे एसएससी की तैयारी जानिए हिंदी में!

    GMAIL KAISE BANAYE? – जानिए GMAIL PAR EMAIL ID KAISE BANAYE इन बेहद सरल तरीको से!