Skip to main content

AADHAR CARD KYA HAI? AADHAR CARD KAISE DOWNLOAD KARE? – AADHAR CARD की पूरी जानकारी हिंदी मे!




Aadhar Card Kya Hai? Aadhar Card Kaise Download Kare? – Aadhar Card की पूरी जानकारी हिंदी मे!

हैलो फ्रेंड्स, Hindi gyan technology  में आपका स्वागत है| आज में आपको बताने जा रही हूँ की Aadhaar Card Kaise Nikale आज  हम आपको बताएगे की Aadhar Card Kya Hai
दोस्तों आज हम बात कर रहे है की Aadhar Card Kya Hai आप सभी ने Aadhaar Card के बारे में तो सुना ही होगा, और इसे Use भी किया होगा, तो आपको पता ही होगा की Aadhaar Card का हमारे जीवन में कितना महत्व है|
आप सभी को Aadhaar Card का महत्व तो अच्छे से पता होगा, लेकिन अगर Aadhaar Card गुम हो जाये या खराब हो जाये, तो हमे कितनी परेशानी उठानी पडती है, इसकी वजह से हमारे बहुत से काम रुक जाते है|
जब हम कोई सा Form भरते है, चाहे हमे Competitive Exam का Form भरना हो या, New Sim Card लेना हो, या आप शहर से कही बाहर भी जाते है तो इसकी जरूरत पडती है| अगर आप कही रुकना चाहते है जैसे की कोई होटल में तो Id Proof के तौर पर Aadhaar Card दिखाना पड़ता है|

    आज सभी काम Aadhaar Card के बिना असम्भव है, Aadhaar Card के बिना हमारे बहुत से जरुरी काम पुरे नही हो पाते, Aadhaar Card भारत के सभी स्थानों पर स्वीकार किया गया है, यह आपके भारत के नागरिक होने का सबुत देता है|
    तो आइये दोस्तों जानते है की Aadhaar Card Kya Hai  और अगर आप जानना चाहते है की Aadhar Card Kaise Download Kare, तो हमारी इस Post को शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़िये|

    Aadhar Card Kya Hai

    Aadhaar Card एक पहचान पत्र है, यह एक महत्वपूर्ण पत्र है, जो हमारे भारतीय होने की पहचान कराता है, हम लोग बहुत से तरह के पहचान पत्र का उपयोग करते है, लेकिन यह हर जगह काम नही आते है, जैसे की Pan Card में भी एड्रेस नही होता है, तो उसके साथ हमे Address Proof लगाना पड़ता है, ऐसे ही ड्राइविंग लाइसेंस भी प्रत्येक जगह काम नही आता|
    किन्तु Aadhaar Card एक ऐसा पहचान पत्र है जिसे भारत में हर जगह मान्यता प्राप्त है, तथा यह Uidai ( Unique Identification Authority Of India ) संस्था के माध्यम से भारत में लाया गया है|
    2009 में सरकार ने Aadhaar Card को एक जरुरी पहचान पत्र के रूप में देश में लागू किया है, देश में बहुत से नागरिक ही ऐसे है जिनके पास अपना Aadhaar Card है तथा अभी भी कुछ नागरिको के पास अपना Aadhar Card नही है| यह Uidai का एक भाग है इसका मुख्य उद्देश्य भारत के प्रत्येक नागरिक को अपनी पहचान प्रदान करना है|

    Aadhar Card Ki Jankari

    Aadhaar Card में 12 Digit का Unique Identification Number होता है, तथा यह भारत के किसी भी व्यक्ति जो किसी भी उम्र का हो, परिवार में कितने भी लोग हो या बच्चे हों सभी का Aadhaar Card बन सकता है, बच्चो के Aadhaar Card में भी पूरी जानकारी दी जाती है|
    जैसे- Name, घर का पता, फोटो (Photo), Finger Print, तथा आँखों की पुतली का Scan भी किया जाता है ये सब जानकारिया Aadhaar Card मे होती है|

    Aadhar Card Kaise Download Kare/Aadhar Card Kaise Nikale

    अगर आपका Aadhaar Card गुम हो गया है या खराब हो गया है, और आप फिर से अपना Aadhaar Card बनवाना चाहते है तो कही जाने की जरुरत नही है, क्योकि आप अपना Aadhaar Card Internet से भी Download कर सकते है, वो भी बहुत ही आसान तरीके से|
    Internet से Online Aadhaar Card Download करना बहुत ही आसान है और बिल्कुल Free भी, Online Aadhaar Card के लिए आपके पास Uid 12 अंको का Aadhaar Number होना या Eid ( Enrollment Id ) का होना बहुत जरुरी है, इस तरह से आप 2 तरीको से Adhaar Card Download कर सकते है, जैसे की Uid के द्वारा या फिर Eid (Enrollment Id) के द्वारा|
    Eid Ko Enrollment Id भी कहा जाता है, ये Id आपके Enrollment Form पर लिखी रहती है, Enrollment Form उस Form को कहते है, जो Aadhaar Card बनवाने के बाद आपको दिया जाता है, हमे Adhaar Card Download करने के लिए Enrollment Id पर लिखी पूरी Id चाहिए होगी, तभी आप Adhaar Card Download कर सकते है, तथा साथ ही साथ इसमें Date और Time भी होना चाहिए|

    Enrollment Id (Eid) से Aadhar Card Download करे –

    तो चलिए दोस्तों शुरू करते है Adhar Card Download करने की Process-
    • सबसे पहले तो आपको Aadhar Card की Website (https://uidai.gov.in/) पर जाना होगा, Website पर आपको Download Aadhaar का Option दिखेगा उस पर क्लिक करिये|
    • देख ले की इसमें I Have के आगे Enrollment Id पर ही Dot बनी हुई हो, फिर आपके Enrollment Form में जैसी Details है, वही Details इस Form में भर दे|
    • Details भरने के बाद आपको Request OTP का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करे|
    • फिर आपके Registerd Mobile Number पर एक Message आएगा, उस Message में जो Code आएगा उस Code को निचे दिए गये OTP में लिखे |
    • अब आपके सामने Validate And Download का Option आएगा, इसे Click करे, आपकी सभी Details सही होने पर आपका Adhaar Card Download हो जाएगा|
    • अब आप Aadhaar Card को Open करेंगे और आपसे Password पूछा जाएगा, जो आपने उपर Form में Pin Code डाला था वही इसका Password होगा|

    Uid से Adhar Card Download करे

    Uid – Uid Aadhaar Card पर जो 12 Number का Digit होता है उसे ही Uid (Unique Id ) कहते है, Uid से Adhaar Card Download करने के लिए आपके Mobile Number को Aadhaar Card से जुड़ा होना बहुत जरुरी है, अगर आपका Mobile Number Aadhaar Card से जुड़ा नही है तो आप Uid के द्वारा अपना Adhaar Card Download नही कर सकते|
    • इसके लिए आप Aadhaar Card की Website पर जाये अब इसमें I Have के आगे Aadhar वाली Dot को Select कर लीजिये, अब Form को भरिये|
    • 2.अब इसमें आपको सबसे उपर Aadhaar Number दिख रहा होगा, इसमें आपका Aadhaar Number डाले, अब Form को पूरा भर लीजिये इसके बाद Get One Time Password पर Click कर दे|
    • 3.अब आपको आपका Number Check करने के लिए आपके Number के 4 Last के Digit दिखाई देंगे, यही Number अगर इस समय आपके पास है तो Confirm पर Click कर दीजिये|
    • Click करने के बाद आपका Aadhar Card Download हो जाएगा|
    अगर आपका Aadhar Card Download हो गया है और आप Aadhaar Card को Open करके इसका Printout निकाल सकते है|
    आप अपने Mobile में Aadhar Status भी Check कर सकते है, इसके लिए आपको Text Message में Uid Status<14 Number का Enrollment Number> Type करना होगा, इसे Type करने के बाद 51969 पर Send कर दीजिये आपको आपके Aadhar Status की Details मिल जाएगी|

    Conclusion

    हां तो दोस्तों आज हमने आपको बताया की Aadhaar Card Kaise Nikale. मुझे उम्मीद है की मेने आपको Aadhar Card Kya है के बारे में पूरी जानकारी दी|
    So Friends आप जान गये होंगे की Aadhar Card Kaise Download करे, यह जानकारी आपको कैसी लगी हमे जरुर बताये| मुझे लगता है आपको Aadhar Card Download करने में कोई परेशानी नही हुई होगी, आपको कोई परेशानी आती है या कुछ Doubts हो तो आप Comment करके पुछ सकते है, हम जरुर आपकी Help करेंगे|
    दोस्तों आपको Aadhar Card के बारे में जानकर बहुत कुछ सीखने को मिला होगा तो इसकी जानकारी आप अपने Friends को भी दे, और इसे ज्यादा से ज्यादा Share कीजिये ताकि सभी को Aadhar Card Ki Jankari मिले|
    अगर आपको यह Post पसंद आयी तो Comment Box में जरुर Comment कीजिये, फिर मिलेंगे Friends कुछ ऐसी ही New Post के साथ| आपका दिन शुभ हो|

    Comments

    Popular posts from this blog

    jio phone ka password kaise tode जिओ फ़ोन का पासवर्ड कैसे तोड़े

    Facebook Page Kaise Banaye? – जाने फेसबुक पेज बनाने के फायदे क्या होते है!

    Facebook Ko Instagram Se Kaise Connect Kare? – जानिए Facebook Se Instagram Par Account Kaise Banaye के बारे में!