Skip to main content

FACEBOOK PAGE KAISE BANAYE? फेसबुक पेज पर ज्यादा लाइक कैसे प्राप्त करे



FACEbook Page Kaise Banaye? फेसबुक पेज पर ज्यादा लाइक कैसे प्राप्त करे

हैलो दोस्तों ! हम आपका Hindi gyan technology में स्वागत करते है | हमने हमारी पिछली पोस्ट में आपको बताया की Paytm Kaise Use Kare और पेटीएम से पैसे ट्रान्सफर कैसे करे ,उम्मीद है पोस्ट आपको काफी पसंद आई  होगी और उससे आपको काफी मदद भी मिली होंगी |
आज हम आपको बताएँगे की facebook page kaise banaye और फेसबुक पेज पर ज्यादा लाइक कैसे प्राप्त करे और इसके साथ facebook से जुडी अन्य जानकारी भी आपसे शेयर करेंगे ,आप बस हमारी पोस्ट ध्यान से पढ़ना शुरू कीजिये|
Facebook का उपयोग तो हम हर दिन करते हैं लेकिन Facebook पर हम सिर्फ अपने दोस्तों से बातें करते हैं फोटो शेयर करते हैं या स्टेटस डालते हैं लेकिन आप नहीं जानते Facebook बहुत ही काम की चीज है अगर आपका कोई  व्यापार है और या आपकी कोई  Website है तो आप फ्री में अपने व्यापार और Website का प्रमोशन Facebook से कर सकते है|

    वो भी फ्री में सिर्फ एक Facebook Page बना कर , Facebook Page आपके Business और Website को बढ़ाने में बहुत मदद करता है , तो आइए जानते है Facebook Page Kya Hai और Facebook Page Kaise Banaye|

    Facebook Page Kaise Banaye

    Facebook Page को हम “Fan Page” भी कहते है। Facebook Page किसी भी विषय या व्यक्ति के बारे मे हो सकता है जैसे कि अभिनेता, राजनेता, कंपनी, व्यापार या अन्य किसी विषय में, ये सब अपना Facebook Page बनाकर अपने विचार, फोटो, दिनचर्या या अन्य कुछ जरुरी जानकारी भी डाल सकते है |
    क्या आपने ये पोस्ट देखी: Facebook Account Deactivate Ya Delete Kaise Kare
    सबसे अच्छी बात ये है कि कोई भी व्यक्ति Facebook Page बना सकता है, बस Facebook पर ID होनी चाहिए। अगर आपकी खुद की वेबसाइट है, ब्लॉग है या कोई कंपनी है तो मै आपको सुझाव दूंगा की आप Facebook Page ज़रूर बनाये, क्योंकि फेसबुक पेज के कई फायदें है
    • Facebook Page Google में सबसे ऊपर आता है।
    • इस पर आपको अनगिनत लोग देख सकते है और फॉलो कर सकते है,जबकि Facebook Profile में आपसे सिर्फ 5000 लोग ही जुड़ सकते है।
    • Facebook Page बनाना बिल्‍कुल फ्री है |

    Facebook Page Banane Ka Tarika Hindi Me

    बस Follow कीजिये हमारे 6 स्टेप्स –
    Step 1: सबसे पहले अपने Facebook Account पर Log In कीजिये, Login करने के बाद ऊपर दायी ओर Down Arrow पर क्लिक करें, इसमें से Create Page कें Option पर क्लिक करें |
    Step 2: Click करने के बाद जो अगला पेज खुलेगा उस पर Click करके आप अपने पेज के लिये Category (6 में से 1) चुने। आप अगर अपने आसपास के व्‍यापार को बढ़ाने के लिये पेज बना रहे है तो पहला Option चुने।
    Step 3: Option पर Click करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा इस फार्म मे जो पहला Option है उसे क्लिक करते ही एक Dropdown खुल जायेगा, इस Dropdown में से अपने पेज के लिये Category चुने और नीचें वाले Option में अपने पेज के लिये नाम भरें (आपका पेज इसी नाम से जाना जायेगा) इसके बाद Get Started पर Click करे |
    Step 4: Get Started पर Click करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा, इस पेज में आप
    • सबसे पहले अपने पेज के बारे में कुछ लिखे, जैसे की ये किस विषय में है| (बाद में इसे बदल भी सकते है।
    • अगले Option में अपनी Website का नाम डाले। अगर आपकी कोर्इ Website नही है तो आप बाद में भी डाल सकते है।
    • इसके बाद आपको अपने पेज के लिये लिंक चुनना पड़़ेगा, इस लिंक से कोई भी व्यक्ति आपके फेसबुक पेज पर सीधे जा सकता है। इस नाम को सरल और छोटा रखना चाहिए।
    • सभी जानकारी भरने के बाद Save Info पर Click करें।
    Step 5: इसके बाद Profile Picture Select कीजिये और अपने Computer से एक Photo Upload कर दीजिये | Profile Picture Upload होने के बाद Next Button पर Click कर दीजिये | Facebook Account की तरह Facebook Page पर भी Profile Picture और Cover Photo डाला जाता है |
    पढ़ना ना भूले:
    Step 6: अब आपके पास एक अंतिम पेज खुलेगा इसमें आपको Audience और Location Select करना होगी जो इस प्रकार होगी –
    • सबसे पहले Location चुने, ये Location शहर से लेकर पूरे देश तक हो सकती है।
    • आप किस आयु से किस आयु तक के लोगो को अपना Facebook Page दिखाना चाहते है आयु चुने |
    • इसके बाद अगर आपका पेज सिर्फ महिलाओं के लिये या सिर्फ पुरूषों के लिये है तो, लिंग चुने।
    • फिर लास्ट Option Interest आएगा यहॉं पर आप अपनी Audience के मुताबिक रूचि डाल सकते है।
    तो लीजिये अब आपका Facebook Page बनकर तैयार है। देखा न दोस्तों कितना आसन था Facebook Page बनाना | इस प्रकार आप एक से अधिक पेज भी बना सकते है |
    अब बात आती है दोस्तों की Facebook Page तो बना लिया लेकिन उसे प्रमोट कैसे करे या फेसबुक पेज पर ज्यादा लाइक कैसे प्राप्त करे | हर व्यक्ति जो Facebook Page बनाता है उसकी यह ख्वाइश रहती है की उसके Facebook Page ज्यादा से ज्यादा Like आये Facebook Page Par Like Kaise Badhaye और उसके व्यापार का का अधिक से अधिक प्रचार हो|
    तो दोस्तों हम आपकी ये समस्या भी हल कर देते है, हम आपको बतायेंगे फेसबुक पेज पर लाइक बढ़ाने के तरीके | चलिए तो शुरू करते है |

    Facebook Page Par Likes Kaise Badhaye

    • Facebook Page Par Like बढ़ाने के लिए आपको अपनी Facebook Profile को Cool और Stylish बनाना होगा, Facebook Profile को Stylish बनाने के लिए आप अपनी Profile Picture और Cover Photo को आपके Facebook Page नाम के हिसाब से रखे, अगर Facebook Page आपकी कंपनी का है तो कंपनी के Logo को Profile Picture और Cover Photo के रूप में डाल सकते है,जिससे आपका Facebook Page बहुत Attractive दिखें |
    • Facebook Page Par Like ज्यादा से ज्यादा पाने के लिए आपको रोजाना Post Update करने होंगे |
    • Facebook Page Par Like ज्यादा पाने के लिए सिर्फ Regular Posts Update करते रहना ही काफी नहीं है, इसके लिए आपके पास अच्छे Facebook Post Ideas भी होने चाहिए, हमारा मतलब है कि कब कौन-सी Post डालनी है, कौन-सा Topic ज्यादा Popular होगा इन सबके बारे में भी आपको Idea होना चाहिए |
    • Facebook Page पर अपनी Posts को Image के साथ Update करे, क्योंकि Photos दिखने में अच्छी होती है और लोग Photos से ही समझ जाते है कि आप क्या कहना चाहते है |
    • Facebook Page पर कोई भी Post Update करते समय हमें समय का भी ध्यान रखना है,क्योंकि कई बार हम उस समय Post Publish कर देते है जब बहुत कम लोग ही Online होते है जिसकी वजह से हमारी पोस्ट को बहुत ही कम लोग देख पाते है, इसलिए Post Publish तब करे जब अधिक व्यक्ति Facebook पर सक्रिय रहते हो , Post Publish करने के लिए सुबह व् दोपहर का टाइम सही माना जाता है |
    • जब आप भी कोई नई पोस्ट Publish करे तो उस पोस्ट को अपने Friends को Tag करना न भूले, क्योंकि Tag करने से आपकी पोस्ट आपके Facebook Friend के Notification और Timeline दोनों ही जगह पहुंच जाती है |
    • Facebook Page पर अपने दोस्तों को Invite करना न भूले, यह एक बहुत अच्छा और आसान तरीका है दोस्तों आप अपने Facebook Page से आपके सभी दोस्तों को Invite कर सकते है और उनसे भी अपने दोस्तों को Invite करने के लिए बोल सकते है |

    Conclusion

    दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी, आज हमने आपको बताया की Facebook Page Kaise Banaye और इसके साथ-साथ फेसबुक पेज पर लाइक बढ़ाने के तरीके भी आज हमने सीखे|
    उम्मीद करते है आपको हमारी आज की पोस्ट पसंद आयी होगा, तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमे जरुर बताइयेगा व आपके मन में कुछ सवाल हो तो वो भी आप पूछ सकते है, हम और हमारी टीम आपकी सहायता जरुर करेगी |
    हम फिर नयी पोस्ट लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए अलविदा दोस्तों | आपका दिन शुभ हो !

    Comments

    1. फेसबुक पर नया Account कैसे बनाते है जानिये पूरी जानकारी 2020
      Sir जी आपने बहोत ही बढिया जानकारी बतायी है आप की हर एक पोस्ट मुझे अच्छी लगती है और में मन लगाकर आपकी पोस्ट पढता हु आप मेरी वेबसाइट को भी विजिट कर सकते है धन्यवाद sir

      ReplyDelete

    Post a Comment

    Popular posts from this blog

    jio phone ka password kaise tode जिओ फ़ोन का पासवर्ड कैसे तोड़े

    Facebook Page Kaise Banaye? – जाने फेसबुक पेज बनाने के फायदे क्या होते है!

    Facebook Ko Instagram Se Kaise Connect Kare? – जानिए Facebook Se Instagram Par Account Kaise Banaye के बारे में!