ATM Kya Hai? ATM Kaise Use Kare? ATM से पैसे कैसे निकाले? – ATM से जुडी पूरी जानकारी!


ATM Kya Hai? ATM Kaise Use Kare? ATM से पैसे कैसे निकाले? – ATM से जुडी पूरी जानकारी!



नमस्ते दोस्तों, कैसे है आप Hindi gyan technology में आपका स्वागत करती हूँ, आज में आपको बताने जा रही हूँ की ATM Kya Hai? पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया की Sbi Po Exam Kya Hai, उम्मीद करती हूँ आपको मेरी हर पोस्ट पसंद आ रही होगी
Friends अगर आप जानना चाहते है की ATM Kya Hai तो हमारी इस पोस्ट को शुरू से अंत तक गौर से पढ़िये इस पोस्ट में आपको ATM से सम्बंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी|
आज के इस आधुनिक युग में सभी को ATM की जरूरत पडती है, सभी ATM का Use कर रहे है लेकिन सभी को इसके बारे में पता नही होता है की ATM Kaise Use Kare|

    पहले के समय में ATM नही होता था जिसकी वजह से लोगों को बैंक में लम्बी Line में घंटो खड़े रहना पड़ता था, लेकिन आज के वर्तमान युग में सभी को ATM की सुविधा उपलब्ध है|
    ATM होने की वजह से लोगों को कई फायदे हुए है, आज कहीं भी किसी भी जगह पर आसानी से ATM उपलब्ध हो जाता है,जिसे आप आसानी से Use कर सकते है, तो आइये दोस्तों शुरू करते है ATM Kya Hai.

    ATM Kya Hai

    ATM एक स्वचालित गणक मशीन है, तथा इसे Automatic पैसा निकालने की मशीन भी कहा जाता है, आजकल सभी बैंको ने जगह – जगह पर ATM Machine को उपलब्ध करवा दिया है, ATM Machine की वजह से आजकल सभी लोग किसी भी समय और कही भी रूपए आसानी से निकाल सकते है|
    क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Facebook Par Kisi Ko Block Or Unblock Kaise Kare – Facebook पर ब्लॉक और अनब्लॉक करने के 4 आसान तरीके!
    ATM Machine एक तरह से Computer की तरह दिखने वाली मशीन होती है, जो बैंक के Server से जुडी रहती है, जब ग्राहक अपना खाता बैंक में खुलवाता है, तब ग्राहक को एक ATM Card दिया जाता है, जब कोई ग्राहक पैसे के लेनदेन के लिए ATM Machine के पास जाता है, तब वह अपना ATM Card, ATM Machine में लगाता है उसके बाद वह अपने ATM Card का पिन नंबर ATM Machine में टाइप करता है, उसके बाद वह पैसे निकाल सकता है|
    ATM KA FULL FORM – AUTOMATED TELLER MACHINE
    ATM KO HINDI ME KYA KEHTE HAI – स्वचालित गणक मशीन

    ATM Ka Avishkar Kisne Kiya

    ATM का अविष्कार करने का श्रेय John Shepherd Barron ( जॉन शेफर्ड बैरन ) को दिया जाता है, जिन्होंने सन 1960 में ATM का अविष्कार किया था, इसके बाद ATM का प्रयोग सबसे पहले 27 June, 1967 में लंदन के बार्केले बैंक ने किया था, John Shepherd Barron का जन्म 23 June 1925 को मेघालय के शिलौंग में हुआ था, उन्होंने 4 Digit का ATM Code बनाया|
    भारत में पहली बार 1987 में ATM की शुरुआत हुई, भारत का सबसे पहला ATM हांगकांग एंड शन्घाई कारपोरेशन ने मुंबई में लगाया था| आज के युग में ATM ने लोगों के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है|

    ATM Card Kya Hai?

    ATM Card एक प्लास्टिक का कार्ड होता है, ATM Card का एक Code होता है जो की Secret Code होता है, यह Code किसी को बताया नही जाता, ATM Card और Pin Number के द्वारा हम ATM Machine से कभी भी किसी भी समय 24 घंटे पैसे निकाल सकते है| ATM Card को Debit Card भी कहा जाता है|
    इस पर ध्यान दें: Paytm Kya Hai? Paytm Kaise Use Kare? Paytm Se Bank Account Mei Paise Kaise Transfer Kare
    ATM Card को हम आसानी से अपने पास रख सकते है, यह Size में बहुत छोटा होता है जिसे आप अपने पर्स में,बैग में रख सकते है और इसे अपने साथ भी ले जा सकते है, ATM Machine में ATM Card डालते ही वह बैंक के Host Processer से जुड़ जाता है, और आप बिना बैंक जाये ही ATM Card की मदद से अपने Account से पैसे निकाल सकते है|

    How To Use ATM? एटीएम कैसे चलाये

    तो दोस्तों जानते है, ATM Se Paise Kaise Nikale और यह जानने के लिए आप मेरे इन Steps को ध्यान से पढिये, आइये दोस्तों हम आपको बताते है की ATM Ka Prayog Kaise Kare –
    Step 1: सबसे पहले आपको किसी ATM Machine Room में जाना है, अब ATM Card को Machine के Card Slot में डालना है, और ATM Card को 2-3 Second बाद निकाल लेना है, आपको बता दे की बहुत सी ATM Machine में ATM Card अंदर भी चला जाता है और आपका Transaction पूरा होने के बाद अपने आप बाहर भी आ जाता है|
    Step 2: ATM Card को Insert करने के बाद आपसे Language Choose करने के लिए कहा जाएगा जैसे –
    • Hindi
    • English
    इन दोनों Option को Select करने के लिए दोनों Option के पास अलग-अलग Button होते है, आपको जिस Language में ATM Card Use करना है, उस Button को Press कीजिये, अगर ATM Machine Touch Screen की है तो आप Screen पर Touch करके भी अपना Option चुन सकते है|
    Step3: Language Select करने के बाद आपको अपने ATM Card का Pin Number डालना है, Pin Number डालते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखना चाहिए की पीछे से कोई व्यक्ति आपका Pin Number नही देख रहा हो|
    Step4: Pin Number डालने के बाद आपके सामने Transaction के कुछ Option दिखेंगे जैसे की –
    1. Fast Cash
    2. Cash Withdrawl
    3. Balance Enquary
    4. Mini Statement
    आप जब भी पैसे निकालेंगे( Withdrawl ) करेंगे तो आपको Option में Cash Withdrawl को Select करना है, वैसे तो आप Fast Cash का Option भी Choose कर सकते है, लेकिन Cash Withdrawl के Option में आप अपने द्वारा अपनी मर्जी से Amount निकाल सकते है जितना Amount आप निकालना चाहते है|
    जरूर पढ़े: Computer/Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye? – 2 बेहद सरल तरीको से चलाये WhatsApp अपने Computers पर!
    Step5: Cash Withdrawl Option को Select करने के बाद आपके सामने 2 Options दिखाई देंगे
    1. From Current ( चालू खाता )
    2. From Saving ( बचत खाता )
    इसमें आपको From Saving के Option को Select करना है, अगर आपका Saving Account हो तो, यदि आप Current Account Select करते है तो भी पैसे निकल जाएँगे|
    Step6: अब आपको Screen पर Please Enter Amount लिखा हुआ दिखेगा, आप जितने पैसे निकालना चाहते है वो Amount डाले, Amount भी ऐसा होना चाहिए जो ATM Machine में Available रहता हो जैसे की 2000rs. 500rs. 100rs. आप कुछ भी Amount डालेंगे जैसे की 350, 250, Etc. तो पैसे नही निकलेंगे|
    Step7: अब Amount डालने के बाद ATM Machine की Screen पर Right Side में 2 Option दिखेंगे
    • Press If Yes
    • Press If No
    मतलब आपने जो Amount डाला है वह सही है और आप पैसे निकालना चाहते है तो Yes दबाये, और यदि आपने जो Amount डाला है वह गलत है या आप पैसे नही निकालना चाहते है तो No दबाये|
    Step8: अब आपसे पूछा जाएगा की आप Transaction के बाद Slip चाहते है या नही, अगर आप Slip चाहते है तो Yes Click करे और अगर नही चाहते है तो No Click करे|
    Step9: अब आपके सामने Screen पर दिखेगा Your Transaction Being Process Please Wait. अब आपको ATM Machine से Vibration की आवाज आएगी जिससे पता लगता है की ATM Machine में पैसो की Counting हो रही है, अब 5 Second बाद आपका Cash ATM Machine से बाहर आ जाएगा|
    Step10: अब ATM Machine से Cash लेने के बाद आप Slip निकलने तक रुके और Slip लेने के बाद Cancel के Button को Press करके उसे Cancel कर दे|

    Conclusion

    मुझे आशा है की मैंने आप लोगो को ATM Kya Hai / ATM Kaise Use Kare के बारे में पूरी जानकारी दी|  दोस्तों आप इसे अपने Friends और Relatives में जरुर Share करे ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी के बारे में पता चले की ATM Kya Hai.
    तो Friends अब आप जान गये होंगे की ATM Kaise Use Kare. दोस्तों मेरी यही कोशिश रहती है की में मेरे Readers की Help कर सकु| Friends अगर आपको इस Post को लेकर कोई Doubt है तो निचे Comment Box में पुछ सकते है, हम आपके Doubts बिल्कुल Clear कर देंगे|
    अगर आप लोगो को यह Post पसंद आयी हो तो नीचे Comment Box में अपने Comments लिखना मत भूलिएगा| फिर मिलेंगे दोस्तों कुछ ऐसी ही पोस्ट के साथ तब तक के लिए अलविदा आपका दिन मंगलमय हो|

    Comments

    Popular posts from this blog

    DIGITAL MARKETING KYA HAI? DIGITAL MARKETING KAISE KARE? – DIGITAL MARKETING से जुडी सारी जानकारी हिंदी मे!

    SSC Ki Taiyari Kaise Kare – बिना कोचिंग के कैसे करे एसएससी की तैयारी जानिए हिंदी में!

    GMAIL KAISE BANAYE? – जानिए GMAIL PAR EMAIL ID KAISE BANAYE इन बेहद सरल तरीको से!