Skip to main content

FACEBOOK ACCOUNT DEACTIVATE YA DELETE KAISE KARE – जानिए FACEBOOK ACCOUNT DEACTIVATE KARNE KA TARIKA FROM COMPUTER AND MOBILE हिंदी में!



Facebook Account Deactivate Ya Delete Kaise Kare – जानिए Facebook Account Deactivate Karne Ka Tarika From Computer And Mobile हिंदी में!

नमस्ते दोस्तों मै प्रियंका मित्तल आज आपको यह बताने जा रही हूँ कि Facebook Account Delete Kaise Kare. आज देश में बहुत से लोगफेसबुक का इस्तेमाल करते है !
लेकिन दोस्तों सिर्फ फेसबुक का इस्तेमाल करना ही सब कुछ नहीं होताहमें उसके बारे में कुछ और बाते भी जान लेनी चाहिएकई लोग फेसबुक परअकाउंट बनाना तो जानते है लेकिन Facebook ID Delete karne ka Tarika बहुत कम लोगो को पता होगा |
कई बार कुछ लोग अपनी फेसबुक आई डी से परेशान होजाते हैऔर उन्हें यह नहीं पता होता है कि अपनी FB account Delete Kaise Kare इसीलिए दोस्तों में आज आपको FB Account Delete Karne Ka Tarika भी बताउंगी और साथ ही फेसबुक अकाउंट Deactivate करनेका तरीका भी बताउंगी |
दोस्तों फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट करने से यह होता है कि आपका फेसबुक पर अकाउंट तो होता है लेकिन वो किसी को दिखेगा नहीं आप को कोईफेसबुक पर सर्च नहीं कर पायेगा ना ही कोई आपके फोटो देख सकता है ना ही कोई आपको मेसेज भेज सकता है !

    आप अस्थायी रूप से फेसबुक से गायब हो जाओगेलेकिन दोस्तों इसका मतलब यह नही है कि आप अपने अकाउंट को वापस नही खोल सकतेएक बारफेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट करने के बाद आप जब अपने मोबाइल नंऔर पासवर्ड से लॉग इन करोगे तब वापस आपका अकाउंट खुल जायेगा |

    Facebook Account Deactivate Kaise Kare

    इससे आप अनचाहे लोगो से कुछ समय के लिए दूर होकर उन्हें बेवकूफ बना सकते हो कि हमने फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया है आइये दोस्तोंजानते है कि Facebook Account Deactivate Kaise Kare.

    Facebook Account Deactivate Karne Ka Tarika (From Computer)

    यह तरीका केवल कंप्यूटर के लिये है अगर आप मोबाइल फोन यूजर हो कृपया निचे पढ़िए आपको मोबाइल के लिए भी मिल जायेगा
    क्या आपने ये पोस्ट देखी: Facebook Ka Password kaise Change Karein? जानिए इन 7 आसान steps की मदद से
    • Open Facebook

    आप जिस भी ब्राउज़र में अपना फेसबुक अकाउंट चलते हो उस ब्राउज़र में अपना फेसबुक अकाउंट खोल ले और ऊपर कि और सेटिंग वाले आइकॉन परक्लिक करे| कुछ इस तरह का मेनू खुलेगा उसके बाद आप “Settings” पर क्लिक करे| और उसके बाद में “Manage Account” पर क्लिक करे
    • Deactivate Your Account

     अब आपको “Deactivate Your Account” पर क्लिक करना होगा|
    • Type Your Password

    अब आप अपना फेसबुक का पासवर्ड डालिए और आपका फेसबुक का अकाउंट डीएक्टिवेट होजायेगा| अब आपको जब अपना अकाउंट वापस चालू करना होगा तब आप अपने मोबाइल नं. और पासवर्ड से लॉग इन करके चालू कर सकते है |

    Facebook Account Deactivate Karne Ka Tarika (For Mobile):

    अब हम मोबाइल में फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट करना सीखेंगे जी हाँ दोस्तों मोबाइल कि सेटिंग्स कंप्यूटर से बहुत अलग होती हैइसीलिए दोनों मेंअलगअलग तरीका अपनाया जाता है |
    • Settings & Privacy

    आप अपने मोबाइल में Facebook Chaalu Kare और सबसे निचे आप्शन रहता है “Settings & Privacy” इस आप्शन पर टच कीजिये |
    • Manage Account

    अब आपके मोबाइल में फेसबुक सिक्यूरिटी का पेज खुलेगा और बहुत सारे आप्शन सामने आयेंगे जिनमे से आपको “General” पर टच करना है| और आपको “Manage Account” पर टच करना है|

    Deactivate

    अब आपको इस पेज के निचे अकाउंट लिखा हुआ दिखेगा उसी के सामने आपको “Deactivate” का आप्शन दिखेगा आप वह पर जैसे ही टच करेंगे वैसे ही आपसे आपका फेसबुक पासवर्ड माँगा जायेगा और आपका अकाउंट डीएक्टिवेट हो जायेगा|
    Note: आप अपने मोबाइल नंऔर पासवर्ड से दोबारा इस अकाउंट को खोल सकते है |

    Facebook Account Delete Kaise Kare

    फेसबुक अकाउंट डिलीट करने का मतलब अगर एक बार जो आपने किसी फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर दिया उसके बाद आप उस अकाउंट को कभीनहीं खोल पायेंगे, आपका अकाउंट हमेशा हमेशा के लिए फेसबुक से डिलीट होजायेगा बस यही फर्क है Facebook Account Band Karne मै और Facebook Account Deactivate Karne|
    लेकिन फेसबुक अकाउंट डिलीट करने से यह फायदा होता है कि आप का फेसबुक पर नामो निशान ही खत्म हो जायेगा और ना आपके कोई मेसेज पढ़ पायेगा कई बार हमसे फेसबुक पर ऐसी गलतिया होजाती है जिसकी वजह से हम फेसबुक चलाना बन करना चाहते है अगर आप भी उनमे से ही है तो आपको यह पोस्ट बहुत सहायता करेगी |
    DELETE MY ACCOUNT – इस लिंक पर क्लिक करके आपका FACEBOOK ACCOUNT BAND होजायेगा |
    हम एक लिंक आपको दे रहे है इस लिंक पर आप जैसे ही क्लिक करोगे आपसे आपका पासवर्ड माँगा जायेगा और आपको यह बाते जायेगा कि अगर 14 दिनों तक आपने आपकी ईद लॉग इन नहीं कि तो आपका अकाउंट हमेशा के लिए बंद होजये जैसे आप ओके पर क्लिक करोगे वैसे ही आपका अकाउंट बंद होजायेगा| इसीलिए आप सोच समझ कर ही इस लिंक पर क्लिक करियेगा |
    पढ़ना ना भूले: WhatsApp se Paise Kaise Kamaye or Kamane Ke Tarike
    Note: अगर आपको एसा लगता है कि आपने अपना अकाउंट किसी गलती से या फिर किसी गुस्से में आकर यह लिंक पर क्लिक कर दिया है तो आप डिलीट करने के 14 दिनों के भीतर उसी ID/Password से लॉग इन करके आपना अकाउंट वापस चालू कर सकते है |

    Conclusion

    मै प्रियंका मित्तल आशा करती हूँ कि आपको मेरा टुटोरिअल Facebook Account Delete Kaise Karte Hai अच्छी तरह से समझ में आगया होगा हमारी वेबसाइट पर आज आपने FB Account Delete Karne Ka Tarika सिखा दोस्तों अगर आपको Technology, Internet, Education या किसी भी अन्य के विषय में सहायता कि जरूरत पड़े तो आप कमेंट बॉक्स में आपके प्रश्न पूछ सकते है|
    मै प्रियंका आप सभी को Technology से इसी तरह अपडेट रखने कि कोशिश करती करुँगी, दोस्तों अगर मेरा Tutorial आप सभी को पसंद आया हो तो कृपया इस पेज को शेयर करे, आप इस पोस्ट कि Feedback मुझे कमेंट बॉक्स में दीजिये|
    अगर आपको अभी भी समझ नही आया है कि FB Account Delete Kaise Kare तब भी आप मुझे कमेंट बॉक्स में आपकी प्रॉब्लम बताए | इसी के साथ दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे कुछ इसी तरह कि अपडेट से तब तक के लिए अलविदा|

    Comments

    Popular posts from this blog

    jio phone ka password kaise tode जिओ फ़ोन का पासवर्ड कैसे तोड़े

    Facebook Page Kaise Banaye? – जाने फेसबुक पेज बनाने के फायदे क्या होते है!

    Facebook Ko Instagram Se Kaise Connect Kare? – जानिए Facebook Se Instagram Par Account Kaise Banaye के बारे में!