Skip to main content

FACEBOOK KA PASSWORD KAISE CHANGE KARE? जानिए इन 7 आसान STEPS की मदद से!







Facebook Ka Password Kaise Change Kare? जानिए इन 7 आसान Steps की मदद से!

हैलो फ्रेंड्स Hindi gyan technology में आपका स्वागत है | आज में आपको फेसबुक से जुड़ी एक बहुत ही जरुरी बात बताने जा रही हूँ जिसका टॉपिक है Facebook Password Change Kaise Kare” दोस्तों यह एक बहुत ही आम समस्या है की फेसबुक में पासवर्ड कैसे डाले यह समस्या हर व्यक्ति को कभी न कभी होती ही है जिसकी वजह से सभी को फेसबुक पासवर्ड चेंज करने की जरूरत होती हैं |

    आजकल सभी facebook यूस करते है और फेसबुक यूस करने के साथ ही उसकी प्रायवेसी का भी ध्यान रखना बहुत जरुरी है, और जिन्हें facebook ki id ka password change karna hai उन्हें इसकी जरूरत पड़ती है, या फिर वह अपना पासवर्ड भूल जाये या आपका पासवर्ड किसी ने हैक कर लिया हो तब आपको इसकी जरूरत होती है!

    Facebook Ka Password Kaise Change Kare

    तो आइये हम आपको इस समस्या से बाहर निकालते है और बताते है की फेसबुक में पासवर्ड कैसे डाले वो भी बहुत ही आसान तरीके से तो देखिये मेरे कुछ निचे दिए गये स्टेप्स जिसे यूस करके आप अपने फेसबुक का पासवर्ड चेंज कर सकते है |
    पढ़ना ना भूले: Facebook Account Deactivate Ya Delete Kaise Kare
    Step 1: सबसे पहले हम गूगल पर जाएँगे यहाँ पर फेसबुक डॉट कॉम टाइप करेंगे यदि आपके पास पहले से फेसबुक एप्लीकेशन है तो हम सीधे उस पर लॉग इन कर सकते है फिर आप facebook पर लॉग्ड इन हो जाएँगे !
    Step 2: Facebook पर लॉग्ड इन होने के बाद आपको स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन्स दिखाई देंगे सबसे आखरी में कुछ तीन लाइन्स दिखाई देगी इस पर क्लिक करेंगे तो Facebook का पूरा मेनू आपके सामने खुल जाएगा ! 
    Step 3: Facebook मेनू ओपन होने के बाद आपको इसमें बहुत सारे ऑप्शन्स दिखाई देंगे और इसमें आपको सबसे लास्ट में कुछ ऑप्शन्स दिखाई देंगे जिसमें आपको एक सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा अब आप सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये !
    Step 4: सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अकाउंट सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा अब अकाउंट सेटिंग पर जाइये अकाउंट सेटिंग में आपको सिक्यूरिटी एंड लॉग इन का ऑप्शन दिखेगा अब आप इसे ओपन कर लीजिये
    Step 5: अब इसे ओपन करने के बाद आपको पासवर्ड का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक कीजिये इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पासवर्ड चेंज करने के ऑप्शन आ जाएँगे !
    क्या आपने ये पोस्ट देखी PayPal Kya Hai? – PayPal पर अकाउंट कैसे बनाये, PayPal Work कैसे करता है, PayPal की पूरी जानकारी!
    Step 6: अब आपके सामने तीन ऑप्शन्स आएंगे जिसमे पहला ऑप्शन करंट ऑप्शन दिखेगा जिसमें आपका जो अभी का पासवर्ड है उसे टाइप करना है इसके बाद इसके निचे आपको न्यू पासवर्ड दिखाई देगा इसमें नया पासवर्ड टाइप करना है जो आप चेंज करना चाहते है ध्यान रहे Facebook पासवर्ड ऐसा हो जो आपको याद रखने में आसान हो और इसके बाद रि-टाइप में जाकर जो आपने नया पासवर्ड लिखा है वो फिर से इसमें टाइप करना होगा !
    Step 7: अब आपको इसके निचे सेव चेंज का ऑप्शन दिखेगा अब इस पर क्लिक किजिये इस पर क्लिक करने के बाद आपका Facebook Password चेंज हो जाएगा !
    ये भी पड़ें: Gmail Par Email ID Kaise Banaye
    तो बताइए दोस्तों कैसा लगा आपको मेरा ये fb password reset करने का आसान सा तरीका इस तरीके से हमने आपको बताया की आप अपना facebook password change kaise kare आप मेरे इस टिप्स को जरुर follow कीजिये और अपने Friends or relatives को भी इसके बारे में जरुर बताये |

    Conclusion

    तो बताइए दोस्तों कैसा लगा आपको मेरा ये fb password reset करने का आसान सा तरीका इस तरीके से हमने आपको बताया की आप अपना Facebook Password Change Kaise Kare दोस्तों आपको ये टिप्स जरुर पसंद आएगी और आप apna facebook password kaise badle इसे मेरे इस टिप्स की मदद से जान सकते है और आसानी से अपना fb password change कर सकते है |
    ध्यान रहे आपका फेसबुक पासवर्ड चेंज करने के लिए आपका ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना बहुत जरुरी है बिना ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर के आप अपना फेसबुक पासवर्ड चेंज नही कर सकते ! हम आपको !
    धन्यवाद Wellcom to hindi gyan technology

    Comments

    Popular posts from this blog

    jio phone ka password kaise tode जिओ फ़ोन का पासवर्ड कैसे तोड़े

    Facebook Page Kaise Banaye? – जाने फेसबुक पेज बनाने के फायदे क्या होते है!

    Facebook Ko Instagram Se Kaise Connect Kare? – जानिए Facebook Se Instagram Par Account Kaise Banaye के बारे में!