ANDROID APP KAISE BANAYE? – ANDROID APP बनाने का सबसे आसान तरीका हिंदी में!

Android App Kaise Banaye? – Android App बनाने का सबसे आसान तरीका हिंदी में!

हैलो दोस्तों,HINDI GYAN TECHNOLOGY में आपका स्वागत है, आज की Post में आप जानेंगे App Kaise Banaye और पिछली Post में हमने आपको बताया था 


इस Post में हम आपको Android App Banane Ka Tarika बताएँगे, I Hope Friends आपको हमारी सभी Post पसंद आ रही होगी, और हम उम्मीद करते है आप इसी तरह हमारी सभी Post पसंद करते रहे|





Android Mobile आज के समय में सबसे ज्यादा Use किया जाता है, आप भी अपना Android App बना सकते है, वैसे तो Internet पर बहुत सी Website और Tools है जो आपको Android App बनाकर देती है, लेकिन हम आपको एक Website से App कैसे बनाते है ये बताएँ|



Contentsआज हर कोई अपने Blogs, Website और Bussiness के लिए Android App बनाना चाहता है, और Android App बनाना बहुत ही आसान होता है, आप बिना किसी Programming के Android App बना सकते है, बहुत ही आसान तरीके से|







तो आइये दोस्तों जानते है Android App Kaise Banta Hai अगर आप भी जानना चाहते है Apna Android App Kaise Banaye और इसकी पूरी जानकारी अच्छे से प्राप्त करना चाहते है तो इस Post How To Make Android Apps In Hindi को शुरू से अंत तक जरुर पढ़े|

Android Application Kaise Banaye

Android App बनाने के लिए हमें Android App बनाने वाली Website की जरूरत होती है, Appsgeyser एक बहुत ही अच्छी Website है कोई सा भी App बनाने के लिए, Appsgeyser Website से App बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता है|


Appsgeyser Se App Kaise Banaye


Appsgeyser Website से आप अपना App Free में बना सकते हो नीचे की Steps में हम आपको Appsgeyser Website की मदद से App बनाना सिखाएँगे, Appsgeyser Website से App बनाने के लिए नीचे दी गई Steps को Follow करे|



क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: https://hindigyantechnology.blogspot.com/2018/12/website-kaise-banaye-free-blog-kaise_31.html 

Open Website




सबसे पहले आपको अपने Computer के Browser में Appsgeyser Website को Open करना है, और फिर Create Now पर Click करे|




Select Category





अब आपको Android App के लिए Category को Select करना है, आपको किस तरह का App Banana Hai है, इसमें कई Category आएगी जिसमे Website, Messenger, Browser बना सकते है, अगर आप अपने Website के लिए Android App बनाना चाहते है तो आपको Website को Select करना है, यहाँ हम 
आपको Website का App बनाकर बता रहे|




Enter Website URL



Category Select करने के बाद आपको अपनी Website का URL डालना है, और फिर Next पर Click करे, Website का URL डालने के बाद आपको किस नाम से App बनाना है उस App का नाम डाले, अब App के बारे में Description डाले और फिर Android App के लिए Icon डाले|













Click on creat


पूरी जानकारी डालने के बाद अब आपको Create का Option दिखाई देगा उस पर Click करे|





Email ID और New Password Enter करे

Create पर Click करने के बाद आपको अपना Email ID डालना है, अब आपको अपना New Password डालना है आप जो Password डालना चाहते है वो डाल दीजिये, अब आपको Sign Up पर Click करना है|





Verify Email ID


अब आपको अपना Email ID Verify करना है, इसके लिए आपके Email Account में एक Confirmation Mail आएगा, उस Link पर Click करके Verify कर ले, Email Verify करने के बाद आप Appsgeyser Website के Dashboard में पहुँच जाओगे जहाँ नीचे दिए Link से App Download करना है, और आपका Android App बन जाएगा|





Appsgeyser Se App Banane Ke Fayde




Appsgeyser Website से App बनाने के बहुत सारे फायदे होते है, Appsgeyser Website किसी भी प्रकार का Android App बनाने के लिए सबसे बढिया Website है, चलिए आगे जानते है Appsgeyser Se App Banane Ke Fayde क्या होते है यहाँ हम आपको Appsgeyser से App बनाने के कुछ फायदे बता रहे है:



  • Appsgeyser Website की मदद से आप Free में App बना सकते हो Appsgeyser Website पर Android App बनाने के लिए आपसे कोई Charge नहीं लिया जाएगा|

  • आप Appsgeyser Website की मदद से बहुत सारे App बना सकते है, आप इसकी मदद से 50 से भी ज्यादा App बना सकते हो|

  • Appsgeyser Website एक बहुत ही Fast App Builder है, इससे आप बहुत ही कम समय में अपना Android App बना सकते है|
  • Appsgeyser Website एक बहुत ही Simple तरीका है Android App बनाने के लिए, इसकी मदद से आप बिना किसी परेशानी के आसानी से Android App बना सकते है|
  • इसमें आप हर तरह के App बना सकते है बिना किसी Coding के, इसमें आपको Customize करने के लिए बहुत सारे Option भी मिलते है|

Conclusion

इस Article के माध्यम से आपने जाना की App Kaise Banate Hai आज की Post में हमने आपको App Banane Ka Tarika बताया| Mobile App Kaise Banaye की जानकरी आपको कैसी लगी मुझे उम्मीद है की मैंने आपको Android App Kaise Banaye के बारे में अच्छे से समझाया|


इस Article के बारे में आप अपने Friends को बताये और Social Media पर भी जरुर Share करे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को Android Application Kaise Banaye की जानकारी प्राप्त हो|

हमारी Post में आपको कोई परेशानी है या आप इस Post How To Make Android Apps In Hindi के बारे में और कोई जानकारी चाहते है तो Comment Box में Comment करके हमसे पुछ सकते है, हम आपकी परेशानी और Doubts को Solve करेंगे, हमे आपकी परेशानी दूर करने में ख़ुशी होगा | 



अगर आप हमारी Website के Latest Update पाना चाहते है तो आपको हमारी HINDI GYAN TECHNOLOGY  की Website को Subscribe करना होगा| फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसे ही New Article के साथ तब तक के लिए अलविदा आपका दिन मंगलमय हो|


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Facebook Page Kaise Banaye? – जाने फेसबुक पेज बनाने के फायदे क्या होते है!

APNE NAAM KI RINGTONE KAISE BANAYE

SSC Ki Taiyari Kaise Kare – बिना कोचिंग के कैसे करे एसएससी की तैयारी जानिए हिंदी में!