WEBSITE KAISE BANAYE? FREE BLOG KAISE BANAYE – WEBSITE BANANE KA TARIKA क्या है जानिए हिंदी में!
Website Kaise Banaye? Free Blog Kaise Banaye – Website Banane Ka Tarika क्या है जानिए हिंदी में!
हैलो दोस्तों!HINDI GYAN TECHNOLOGY में आपका स्वागत है| क्या आपको Website Banana Hai? आपको नहीं पता Website Kaise Banate Hai और क्या आप भी जानना चाहते है Website Banane Ka Tarika तो आज हम आपको बताएँगे की खुद की Website Kaise Banaye, हमने हमारी पिछली पोस्ट में बताया कीhttps://hindigyantechnology.blogspot.com/2018/12/domain-name-kya-hai-domain-kaise.html उम्मीद है वो पोस्ट आपको पसंद आई होगी|
अपनी Website या Blog बनाना कई लोगों का सपना होता है, लेकिन उन्हें ये पता नहीं होता है कि Website Kaise Banate Hai और कहाँ पर बनाते है, अगर आप भी Website Banane Ka Tarika ढूंढ रहे है, या आपको भी Apni Website Banana Hai तो आप बिलकुल सही जगह आए है|
आज हम आपको बताएँगे कि Website Kaise Banaye Hindi Me जिसे पढ़कर आपकी परेशानी Website Kaise Banate Hai, दूर हो जाएगी, इसके लिए हम आपको Google पर Free Website Banane Ka Tarika बताएँगे जो आसान भी है और Free भी|
Google पर Website बनाने के पीछे सभी लोगों का अलग-अलग मतलब होता है, कई लोग Website के द्वारा Online पैसा कमाना चाहते है, तो कोई अपनी खुद की Website बनाना चाहता है, और कई लोग अपनी कंपनी के Products को Online बेचने के लिए भी Website बनाते है!
Google पर फ्री Website बनाने के बहुत सारे फ़ायदे होते है, इसलिये आज हम आपको बताएंगे की Free Me Website Kaise Banaye या Free Blog Kaise Banaye लेकिन उससे पहले Website बनाने से सम्बंधित जरुरी जानकारी आप अवश्य जान ले जैसे
Google पर Website बनाने के बहुत से Platform हैं, जिनसे आप अपनी Website बना सकते है, इनमे कुछ Paid Platform हैं, और कुछ Free Platform हैं!
जरूर पढ़े:
Paid Website बनाने के लिए आपको Web Hosting और Domain Name खरीदना पड़ता है, जिसकी कुछ कीमत आपको चुकानी पड़ सकती है, इसमें आपको बहुत सारे Features मिल जाते हैं जो एक Free Website में नहीं मिलते हैं|
Domain Name क्या होता है
जब भी कोई Website इंटरनेट पर बनायीं जाती है तो उसे एक Ip एड्रेस दिया जाता है जो अंकों में होता है, जैसे- 234.242.101.104 इस तरह के Ip एड्रेस को याद रखना हर इंसान के लिए बहुत मुश्किल साबित होता है, इसी वजह से वेबसाइटों के लिए Domain Name की व्यवस्था लागू की गई है। यह Domain Name उस Website के Ip एड्रेस का विकल्प है।
सरल शब्दों में – जब हम अपने इंटरनेट ब्राउजर में किसी Website का Domain Name डालते हैं तो Domain Name सर्वर पर उसे Ip एड्रेस में परिवर्तित कर दिया जाता है और हम संबंधित Website तक पहुंच जाते हैं। Ip एड्रेस की तुलना में Domain Name को याद रखना बहुत आसान है इसलिए यह व्यवस्था लागू की गई है।
Internet पर Free Me Website बनाने के लिए बहुत से Platform हैं, लेकिन आज हम उनके बारे में बताएंगे जो सबसे ज्यादा Popular और लोकप्रिय है –
- blogger (Blogspot)
- wordpress
आपकी अधिक जानकारी के लिए हम बताना चाहते है की Blog और Website एक ही चीज़ होती है, बस इसमें थोडा सा फर्क होता है| जैसे हर Blog एक Website के रूप में काम कर सकता है, किन्तु हर Website Blog नहीं हो सकती|
Website Kaise Banaye/ Website Banane Ka Tarika
Website बनाने के लिए फॉलो कीजिये हमारी कुछ स्टेप्स:
- सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर पर ब्राउज़र Open कीजिये, उसके बाद आप Blogger की Website Open कीजिये, (Blogger Google की ही एक Free सर्विस है)फिर उसमे Sign In पर क्लिक कीजिये,फिर आप अपनी ई-मेल Id और Password डालिए (इसके लिए आपका Gmail Account होना जरुरी है)

- Sign In करने के बाद आपको सामने एक पेज Open होगा उसमे आप Create New Blog पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Popup Window Open होंगी जिसमे Website का Title, Address और Theme डालना होगा

Title
यहां पर सबसे पहले आपको अपने Blog या Website का नाम डालना होगा, जैसे हमारी Website का नाम Hindi Sahayta है, तो आप भी अपनी Website का कोई नाम रख सकते है|
Address
यहाँ आपको अपनी Website का Url बताना है कि उसका पता क्या होना चाहिए, आप Blogger पर Free Website बना रहे हैं तो आपको इसमें आप की Website के नाम में Blogspot.Com लिखा हुआ मिलेगा अगर आप किसी दूसरी Website से पैसो से Domain खरीदकर Blogger में सेट कर देंगे तो आपकी Website का नाम वही बन जाएगा|
Theme
उसके बाद आपको अपनी Website के लिए Theme सिलेक्ट करनी है यहां पर आपको काफी Template दी गई है इनमें से कोई भी एक सिलेक्ट कर सकते हैं, जिससे आपकी Website दिखने में अच्छी लगे|
- सब Details डालने के बाद आप Create Blog पर क्लिक कर दे, तो लीजिये आपकी Free Website बनकर तैयार है, आप अपनी Website ब्राउज़र में Site Address डालकर देख सकते है|
देखा ना कितना आसान था Website Banane Ka Tarika, आप घर बैठे अपनी खुद की Website बना सकते है और अगर आपका कोई व्यापार है तो उसका प्रचार भी आप अपनी Website के माध्यम से कर सकते हो और अपना व्यापार बढ़ा सकते हो, और अगर आपका कोई व्यापार नही है तो भी आप Free Blog बनाकर पैसा कमा सकते हो और इन्टनेट की दुनिया में Popular हो सकते हो|
Conclusion
हाँ तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी आज हमने आपको बताया की Website Kaise Banate Hai उम्मीद है आपको समझ आया होगा| Website Banane Ka Tarika क्या है ये भी आज हमने आपको कुछ स्टेप्स के माध्यम से समझाने की कोशिश की उम्मीद करते है आपको समझ आया होगा और पसंद भी आया होगा क्योंकि हमने आपको समझाने के लिए सरल और हिंदी भाषा का प्रयोग किया है, Free Blog Kaise Banaye से जुड़े कई सवालो के जवाब भी आज आपको यहाँ मिले होंगे|
अगर आपके मन में अब भी कुछ सवाल है तो वो भी आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते है, हमारी टीम आपकी सहायता करने की कोशिश करेगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो आप कमेंट करके बता सकते है और इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट Hindi GYAN TECHNOLOGY की Notification को Subscribe भी कर सकते है जिससे आपको हमारी नयी पोस्ट की जानकारी मिल सके|
आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से शेयर भी कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है|हम फिर नयी पोस्ट लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों!आपका दिन मंगलमय हो|
Comments
Post a Comment