Skip to main content

Facebook Ka Password Change करके बनाये अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित!


Facebook Ka Password Change करके बनाये अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित!




फेसबुक का इस्तेमाल करने के साथ ही उसकी प्रायवेसी का भी ध्यान रखना बहुत ज़रुरी है। अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए है या आपका पासवर्ड किसी ने हैक कर लिया हो तब आपको Facebook Ka Password Change करने की जरूरत होती है। Facebook Password Change Kaise Karte Hai यह आज आप विस्तार से जानेंगे।
फेसबुक सभी सोशल नेटवर्किंग साइट्स में सबसे ज्यादा प्रयोग की जाने वाली साईट है। लगभग प्रत्येक व्यक्ति आज फेसबुक का Use कर रहा है। इसके द्वारा आप अपने मित्रों, परिचित लोगों से जुड़े रह सकते है।
तो आइये जानते है अब Facebook Password Kaise Badle जिसके द्वारा आप अपने पासवर्ड Change करके अपनी FB ID को सुरक्षित रख पाएँगे।
ध्यान रहे आपका फेसबुक पासवर्ड चेंज करने के लिए आपका ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना बहुत जरुरी है। बिना ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर के आप अपना Facebook Ka Password Change नही कर सकते है।

Facebook Ka Password Kaise Change Kare

तो आइये हम आपको इस समस्या से बाहर निकालते है और बताते है की फेसबुक से पासवर्ड कैसे बदले वो भी बहुत ही आसान तरीके से।
पढ़ना ना भूले: Facebook Account Deactivate Ya Delete Kaise Kare – इस आसान तरीके से करे फेसबुक अकाउंट Deactivate व Delete!

Step 1: Log In Facebook Account 

सबसे पहले हम गूगल पर जाएँगे। यहाँ पर facebook.com टाइप करेंगे यदि आपके पास पहले से फेसबुक एप्लीकेशन है तो हम सीधे उस पर लॉग इन कर सकते है। फिर आप Facebook पर लॉग इन हो जाएँगे।

Step 2: Go To Menu

Facebook पर लॉग इन होने के बाद आपको स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन्स दिखाई देंगे। सबसे आखरी में Menu का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करे।

Step 3: Tap On Setting

Facebook मेनू ओपन होने के बाद आपको इसमें बहुत सारे ऑप्शन्स दिखाई देंगे। जिसमें Setting के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।

Step 4: Go To Account Setting

Setting के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Account Setting का ऑप्शन दिखेगा। अब Account Setting पर जाइये। अकाउंट सेटिंग में आपको Security And Log In का ऑप्शन दिखेगा अब आप इसे ओपन कर लीजिये।

Step 5: Change Password

इसे ओपन करने के बाद आपको पासवर्ड का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक कीजिये।

Step 6: Enter Password Details

आपके सामने पासवर्ड बदलने के तीन ऑप्शन्स आएंगे।
    • Current Password – पहला ऑप्शन करंट ऑप्शन दिखेगा जिसमें आपका जो अभी का पासवर्ड है उसे टाइप करना है।
    • New Password – इसमें नया पासवर्ड टाइप करना है जो आप Change करना चाहते है। ध्यान रहे Facebook पासवर्ड ऐसा हो जो आपको याद रखने में आसान हो।
    • Re – Type New Password – इसके बाद रि-टाइप में जाकर जो आपने नया पासवर्ड लिखा है वो फिर से इसमें टाइप करना होगा।
    • Save Changes – अब आपको इसके नीचे Save Changes का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक कीजिये। इस पर क्लिक करने के बाद आपका Facebook Ka Password Change हो जाएगा।
यह भी पढ़े: Facebook Par Tag Kya Hota Hai? FB Par Tag Kaise Kare? – जानिए Facebook Par Tag Photo Kaise Hataye के बारे में!

Conclusion:

इन सरल सी Steps को फॉलो करके आप अपना Facebook Account सुरक्षित रख सकते है। दोस्तों यदि आप समय-समय पर Facebook Ka Password Change नहीं करते है तो आपका Account आसानी से Hack भी हो सकता है। जिससे कोई भी आपके Account का गलत इस्तेमाल कर सकता है और आपके डाटा को चुरा सकता है। इसलिए Facebook Ka Password Change Karna चाहिए।
अपने दोस्तों को भी बताये की फेसबुक पासवर्ड कैसे चेंज करते है। अगर आपको पोस्ट पसंद आयी हो तो Like जरुर करे और ऐसी ही आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ हिंदी सहायता पर, धन्यवाद!

Comments

Popular posts from this blog

jio phone ka password kaise tode जिओ फ़ोन का पासवर्ड कैसे तोड़े

Facebook Page Kaise Banaye? – जाने फेसबुक पेज बनाने के फायदे क्या होते है!

Facebook Ko Instagram Se Kaise Connect Kare? – जानिए Facebook Se Instagram Par Account Kaise Banaye के बारे में!