Skip to main content

ANDROID PHONE ROOT KAISE KARE? – पूरी जानकारी एवं उसके फायदे और नुकसान!





Android Phone Root Kaise Kare? – पूरी जानकारी एवं उसके फायदे और नुकसान!

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Hindi gyan technology पर, आज हमारी इस पोस्ट मे हम आपको बताएँगे की Phone Root Kaise Kare
हमने हमारी पिछली पोस्ट Google Se Paise Kaise Kamaye मे आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बताये थे, उसके पहले हमने आपको Gmail Par Email ID Kaise Banaye और Apne Naam Ki Ringtone Kaise Banaye भी सिखाया आशा है की आपको हमारी सारी पोस्ट पसंद आ रही होगी !
आज हमारा टॉपिक है Phone Ko Root Kaise Kare दोस्तों हम आपको इस पोस्ट मे सरल से सरल भाषा मे बताएँगे, अगर आपको सीखना है की Mobile Root Kaise Kare तो पढ़ते रहिये इस पोस्ट को शुरू से अंत तक |
दोस्तों आज के इस युग मे हर व्यक्ति के पास अपना खुद का Android फोन होता है यहाँ तक की आज कल छोटे-छोटे बच्चो के पास भी मोबाइल होता है, आज हम आपको बताने जा रहे है की Android Phone Ko Root Kaise Kare यह टॉपिक बहुत बार्र सर्च होता आया है इसलिए आज हमने इस पोस्ट को तैयार किया है !

    अगर आप जानना चाहते है की Phone Root Kaise Kare तो पढ़ते रहिये इस पोस्ट को शुरू से अंत तक, आप जरुर सिख जायेंगे, क्युकी हम आपको सबसे सरल तरीका बताएँगे !

    Phone Root क्या होता है

    दोस्तों सबसे पहले हम यह जान लेते है Android Phone Rooting क्या होती है, Root करने का सीधा मतलब यही होता है की आपके अपने Android Phone मे मनचाहे बदलाव करना, आप जैसे ही अपना फ़ोन Root कर लेते है, वैसे ही आपको अपने मोबाइल की पूरी यानी की Full Access मिल जाती है, आप Pre-installed Apps जो की कंपनी की तरफ से पहले से डाले हुए रहते है उनको आप Android Phone Rooting के बाद अपने फोन से हटा सकते हो, आप अपने फोन मे वह सारे सॉफ्टवेर डाल सकते हो जो एक Rooted फोन मे ही चलते है, Phone Root मे आप Custom OS भी डाल सकते है, यानी की Android Mobile Rooting के बहुत से फायदे है |

    Phone Root करने से क्या होता है

    दोस्तों आप अपने मोबाइल को Root करे इससे पहले आपका यह जानना जरुरी है की Mobile Root करने से क्या होता है, मोबाइल Root करने से बाहुत से फायदे भी है और दोस्तों अगर इस चीज़ मे फायदा है तो नुकसान भी है, हम आपको इसके फायदे और नुकसान दोनों बता रहे है:
    क्या आपने ये पोस्ट देखी: Gmail Par Email ID Kaise Banaye

    Phone Root Karne Ke Fayde

    दोस्तों Android Phone Rooting के बहुत से फायदे होते है जिन्हें हम आपको विस्तार से बता रहे है;
    • UI Change
    दोस्तों अगर Android Phone Rooting की बात की जाए तो आप अपने फोन मे वह सब कर सकते है जो आप चाहते है, आप अपने फोन का UI Interface बदल सकते है, अगर आप Android Phone चला रहे है तो आपको जरुर इस चीज़ का Knowledge होगा, यह Android Phone Rooting के फायदों मे से एक है |
    • स्पीड तेज़ करे (Boost Your Phone)
    दोस्तों जितने भी Android फोन होते है उन सब मे पहले से ही कुछ Application डली हुई रहती है जिन्हें हम Pre-Installed Apps भी बोलते है, Android Phone Rooting से हमें यह फायदा मिल जाता है जिस App को आप रखना चाहते है उसी को रखिये और System Installed Apps को आप हटा सकते है, यह Android Phone Rooting के फायदों मे से एक है |
    • बैटरी लाइफ & Processor Speed
    दोस्तों Rooting के बाद अगर बैटरी लाइफ की बात की जाए तो आपने कभी सोचा भी नहीं होगा की हमारे फोन की बैटरी इतनी देर तक चल सकती है, अआप अपने Processor को OverClock और UnderClock कर सकते है इसका मतलब यह है की आप अपने Processor की Speed बड़ा सकते है |

    Phone Root Karne Ke Nuksan

    Android Phone Rooting के कुछ नुकसान भी होते है जिन्हें हम आपके सामने ला रहे है:
    • वारंटी Problem
    दोस्तों फ़ोन Rooting के नुकसानों की बाते की जाये तो सबसे पहले आपके फोन की वारंटी चली जाती है क्युकी मोबाइल रूट करने से कंपनी के सारे Certificates ख़त्म हो जाते है, इसलिए कोई भी कंपनी Rooting करने के बाद किसी भी फोन पर वारंटी नहीं देती है |
    • Phone May Dead
    दोस्तों जब भी आप अपने फोन को Root कर रहे हो तो Instructions को बिलकुल सही तरीके से Follow कीजिये नहीं तो आपका जो फोन है वह किसी भी काम का नहीं बचेगा, अगर फ़ोन को Root कर लेने के बाद किसी भी प्रकार के वायरस का कोई अटैक होता है तो उसके जिम्मेदार भी आप ही होंगे इसमें हमारी कोई भी जवाबदारी नहीं होगी |
    • Only Custom OS Install
    Android Mobile Rooting के बाद आपके फोन मे कंपनी की तरफ से कोई भी सॉफ्टवेर अपडेट नहीं मिलती है उसके बाद अगर आपको अपना फोन अपडेट करना है आपको अपने फोन मे Custom OS ही डालना होगा क्युकी कंपनी से कोई भी अपडेट आपको नहीं मिलेगी |
    पढ़ना ना भूले: Apne Naam Ki Ringtone Kaise Banaye
    Abdroid Mobile Rooting सोच समझ कर ही कीजिये क्युकी अगर अआपके फोन मे कुछ भी गड़बड़ या आपका फोन बंद होजाता है तो इसमें हमारे ब्लॉग की कोई जवाबदारी नहीं होगी |

    Android Phone को Root कैसे करे

    दोस्तों Android Phone को Root करने के बहुत से तरीके है जिनमे ससे एक तरीका हम आपके सामने ला रहे है, ध्यान से पढ़िए और सिख जाए Root Kaise Kare Without PC:
    Root करने से पहले आप कुछ पॉइंट्स सुनिश्चित करले:
    1. आपका डिवाइस अच्छे से चालु है |
    2. आपके फोन मे कम से कम 50% बैटरी है |
    3. आपके फोन मे इन्टरनेट कनेक्शन है (WiFi Recommended)

    Step 1: इस लिंक पर क्लिक करके फ्री मे KingoRoot.apk डाउनलोड करे |
    Root Kaise Kare

    Step 2: अब आपको अपने डिवाइस मे KingoRoot.apk Install करना होगा, अगर आपके फोन मे कुछ इस तरह का Window आजाता है
    Phone Root Kaise Kare
    तो आपको सेटिंग्स पर क्लिक करके कुछ इस तरह Unknown Sources (Allow Installation From Unknown Sources) पर टच करना होगा इससे आपके फोन मे APK Install हो जायेगा |
    Android Phone Root Kaise Kare
    Step 3: अब आप अपने फोन मे से KingoRoot को लांच कीजिये और “One Click Root” पर टच कीजिये,
    Android Mobile Root Kaise Kare
    अब आपको कुछ समय प्रतीक्षा करनी होगी कुछ इस तरह की स्क्रीन आपके सामने होगी |
    Phone Ko Root Kaise Kare
    Step 4: अब आपको Confirmation मिल जायेगा अगर आपका फोन Root हो चूका होगा तो आपके सामने सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन आजायेगी,
    Phone Ko Root Kaise Kare
    और लीजिये दोस्तों हो गया आपका Android Mobile पूरी तरह से Root |

    Conclusion

    हाँ तो दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारी आज की यह पोस्ट पसंद आई होगी हमने आज आपको यह सिखाया की Phone Root Kaise Kare, हमने आज आपको पुरे विस्तार से इसके फायदे और नुकसान के बारे मे अच्छे से समझाया हमें आशा है की आप सिख गए होंगे Root Kaise Kare Without PC हमने आपको हमारी पिछली पोस्ट मे यह भी बताया की Facebook Account Deavtivate Ya Delete Kaise Kare
    हम आशा करते है की आपको Hindi gyan technology की सभी पोस्ट पसंद आरही होगी, अगर आपको हमारी इस पोस्ट के बारे मे कुछ भी सवाल हो तो कृपया निचे कमेंट बॉक्स मे पूछ लें हम आपकी पूरी तरह से मदद करने की कोशिश करेंगे आपको अगर हमारी पोस्ट पसंद आ रही हो तो बेल आइकॉन को प्रेस करके हमारी सारी पोस्ट के Notification से Updated रह सकते है, तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे इसी तरह की पोस्ट मे तब तक के लिए अलविदा |
    आपका दिन शुभ हो | 😉

    Comments

    Popular posts from this blog

    jio phone ka password kaise tode जिओ फ़ोन का पासवर्ड कैसे तोड़े

    Facebook Page Kaise Banaye? – जाने फेसबुक पेज बनाने के फायदे क्या होते है!

    Facebook Ko Instagram Se Kaise Connect Kare? – जानिए Facebook Se Instagram Par Account Kaise Banaye के बारे में!