Skip to main content

SEO KYA HAI? SEO KYA KARTA HAI? SEO KA FULL FORM KYA HOTA HAI? – जानिए SEO के बारे मे!

SEO KYa Hai? SEO Kya Karta Hai? SEO Ka Full Form Kya Hota Hai? – जानिए SEO के बारे मे!

हैलो दोस्तों! Hindi gyan technology में आपका स्वागत है| आज हम आपको बतायेंगे की SEO Kya Hai और SEO Kya Karta Hai और इसके साथ-साथ आज हम आपको SEO Ke Fayde भी बतायेंगे| हमने हमारी पिछली पोस्ट में बताया की OTP Kya Hai और OTP Ka Use Kyu Kiya Jata Haiउम्मीद है वो पोस्ट आपको पसंद आई होगी|
आज के युग में अगर हमे कोई भी परेशानी आती है या हमारा कोई सवाल है तो हम तुरंत Google पर उसे Search करते है| दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है Google, इसके अलावा कई और Search Engine भी है जों दुसरे स्थान पर है जैसे Yahoo, Bing आदि|
Search होने के बाद जो पहले पेज पर रिजल्ट्स आते है हम उसे ही Open करते है और अपना जवाब ढूंडते है, अधिकतर लोगो को पहले पेज पर ही उनका जवाब मिल जाता है,और पहले पेज पर रहने वाली वेबसाइट और ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ जाता है,जिसके द्वारा वह वेबसाइट टॉप रैंकिंग करती है और अच्छा पैसा कमाती है|
Contents [hide]
  • 1 SEO Kya Hota Hai- (What Is SEO In Hindi)
    • 1.1 SEO Kya Karta Hai
    • 1.2 SEO के प्रकार
      • 1.2.1 On Page SEO
      • 1.2.2 Off Page SEO
    • 1.3 SEO Kyu Zaruri Hai
    • 1.4 SEO Ke Fayde
  • 2 Conclusion
अपने वेबसाइट और ब्लॉग को इस तरह बनाना कि वह Search Engine में अच्छी Positions पर रैंक करके Organic Traffic प्राप्त कर सके उसे ही SEO का नाम दिया जाता है|अब SEO के बारे में थोड़ा सा जान लेते हैं,इस Topic को आसानी से समझने के लिए आइये जानते है SEO Kya Hota Hai और SEO Services Kya Hai-
तो दोस्तों SEO KA FULL FORM – “SEARCH ENGINE OPTIMIZATION” होता है|

SEO Kya Hota Hai- (What Is SEO In Hindi)

Search Engine Optimization (SEO) वेबसाइट से रिलेटेड वो Term है जो किसी भी वेबसाइट बनाने के लिए जान लेना आवश्यक है, किसी भी वेबसाइट को शुरू करने से पहले आप इस बारे में जानकारी अवश्य रखें| Google Yahoo, Bing और बाकि सारे Search Engine जानकारियों को दिखाने के लिए एक तरह के Algorithm का इस्तेमाल करते है|
सरल शब्दों में Search Engine Optimization (SEO) एक प्रक्रिया है, जिसमे किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को प्रभावी तरीके से Organic Search के लिए Improve किया जाता है इस से Search Engine में किसी वेबसाइट और ब्लॉग की Visibility बढ़ जाती है और वह Search Engine में पहली रैंक पर आ जाती है और इसके अंतर्गत किसी भी वेबसाइट को सर्च इंजन फ्रेंडली बनाया जाता है इसे ही Search Engine Optimization (SEO) कहा जाता है|
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: WhatsApp se Paise Kaise Kamaye or Kamane Ke Tarike
अब हमारे मन में यह सवाल होगा की कोई वेबसाइट टॉप रैंकिंग कैसे करती है ? तो इसका जवाब है – “Search Engine Optimization”
सरल शब्दों में कहा जाये तो जैसे आप मान लीजिये अगर आप Google पर जाकर कुछ भी Keywords Search करते हो, तो उस Keywords से Related जो भी Content या जानकारी होती है वो हमें Google दिखा देता है, यह सभी जानकारी अलग-अलग वेबसाइट और ब्लॉग से आती है|
जो वेबसाइट या ब्लॉग हमारे द्वारा Search किये Keywords पर सबसे उपर आती है वह Google पर प्रथम रैंक हासिल किये हुए है, प्रथम रैंक हासिल करने के पीछे उस वेबसाइट या ब्लॉग पर SEO का बहुत अच्छे तरीके से इस्तेमाल किया गया है, जिससे उस वेबसाइट या ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा विज़िटर आते है और हम जानते है की जितने ज्यादा विज़िटर उतनी ज्यादा कमाई|

SEO Kya Karta Hai

SEO किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की Serp Ranking Improve करने के लिए की जाती है,अगर आप अपना कोई भी Online Business करना चाहते हो या फिर Affiliate Marketing और Google Adsense से पैसे Earn करना चाहते हो तो आपको SEO की जरूरत पड़ेगी, SEO ही एकमात्र जरिया है जो आपकी वेबसाइट और ब्लॉग पर ट्रैफिक और Revenue को Increse करने में हेल्प करता है|

SEO के प्रकार

SEO मुख्यतः दो प्रकार के होते,आइये तो एक-एक करके समझते है SEO के प्रकार
  • On Page SEO
  • Off Page SEO
  1. On Page SEO

On Page SEO का काम आपकी वेबसाइट और ब्लॉग में होता है,इसका मतलब होता है की ठीक उस तरह से हमारी वेबसाइट और ब्लॉग को डिजाईन करना जों SEO Friendly हों, SEO के कुछ रूल्स(नियम) होते है उन्हें फॉलो करके अपनी वेबसाइट और ब्लॉग पर Template का उपयोग कर अच्छे Contents लिखना और उन Contents में ऐसें Keywords का उपयोग करना जो Search Engine में अधिक Search किये जाते है|
  1. Off Page SEO

Off Page SEO का सारा काम वेबसाइट और ब्लॉग के बाहर होता है Off Page SEO में हमे अपनी वेबसाइट का Promotion करना होता है जैसे बहुत सी फ़ेमस वेबसाइट और ब्लॉग पर जाकर कमेन्ट करना और कमेन्ट में अपनी वेबसाइट और ब्लॉग की लिंक Submit करना, इसे Backlink भी कहते है|
जरूर पढ़े: Facebook Account Deactivate Ya Delete Kaise Kare
और इसके अलावा Social Networking वेबसाइट जैसे Facebook,Twitter,Instagram आदि पर अपनी वेबसाइट और ब्लॉग का एक अच्छा सा पेज बनाना| इससे आपकी वेबसाइट और ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोग जानेंगे और Visit करेंगे|

SEO Kyu Zaruri Hai

अगर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को Search Engine में हाई रैंक पर दिखाना चाहते हैं,तो आपको Search Engine Optimization करना बहुत जरुरी है और इसे करने के लिए SEO की पूरी जानकारी होना आपके लिए बहुत ही जरूरी है।
सभी Search Engine जैसे Google Yahoo, Bing के पास किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को पढ़ने के लिए स्पेशल सॉफ्टवेयर होते हैं। स्पेशल सॉफ्टवेयर को वेब क्रॉलर या Spider कहा जाता है।इसके अलावा सभी Search Engine के पास Search रिजल्ट के अंक देने के लिए एक खास Search Algorithm होता है।
Search Engine Optimization के कारण आपकी वेबसाइट Google में Search करने पर फर्स्ट पेज पर दिखाई देती है। Search Engine Optimization के कारण अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट में गूगल एडसेंस है तो आपकी कमाई भी ज्यादा होने लगती है, और यह वेबसाइट पर ट्रैफिक बढाने के लिए भी बहुत जरुरी है|

SEO Ke Fayde

  • SEO किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की Serp Ranking Improve करने के लिए किया जाता है|
  • वेबसाइट या ब्लॉग की Organic Ranking SEO के द्वारा Increase की जा सकती है|
  • SEO (Search Engine Optimization) से वेबसाइट या ब्लॉग के लिए हाई ट्रैफिक Genrate किया जा सकता है|
  • Search Engine Optimization Digital Marketing का नया तरीका है|
  • Search Engine Optimization के अन्दर उन सभी तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है जिससे ब्लॉग और वेबसाइट को Search Engine में Top में लाया जा सकें|

Conclusion

SEO Kya Hota Hai ये तो आपको समझ आ गया होगा दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी, आज हमने आपको बताया की SEO Kya Hai और SEO Kyo Zaruri Hai और इसके साथ-साथ SEO Ke Fayde भी आज हमने आपको बताये, उम्मीद करते है आपके कई सवालो के जवाब आपको आज मिले होंगे|
यह पोस्ट भी पढ़े: Apne Naam Ki Ringtone Kaise Banaye
आपको हमारी आज की पोस्ट पसंद आयी होगी, तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमे जरुर बताइयेगा और अगर आपके मन में कुछ सवाल हो तो वो भी आप पूछ सकते है,
हमारी टीम आपकी सहायता करने की कोशिश करेंगी| हम फिर नयी पोस्ट लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए अलविदा दोस्तों आपका दिन शुभ हो !
      

Comments

Popular posts from this blog

DIGITAL MARKETING KYA HAI? DIGITAL MARKETING KAISE KARE? – DIGITAL MARKETING से जुडी सारी जानकारी हिंदी मे!

SSC Ki Taiyari Kaise Kare – बिना कोचिंग के कैसे करे एसएससी की तैयारी जानिए हिंदी में!

GMAIL KAISE BANAYE? – जानिए GMAIL PAR EMAIL ID KAISE BANAYE इन बेहद सरल तरीको से!